Narnaul : ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोप वे का राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड करेगा निर्माण

Narnaul News : पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ढोसी हिल्स पर बनने वाले रोप वे (Rope Way) को लेकर उपायुक्त मोनिका गुप्ता ने लघु सचिवालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसका निर्माण राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड (नेशनल हाईवे लाजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड) के तत्वावधान में निजी कंपनी (एसपीवी) द्वारा किया जाएगा। इस रोप वे की करीब 870 मीटर लंबाई होगी तथा इस पर लगभग 40 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
डीसी ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे डिमांड के अनुसार जमीन लेने के लिए पंचायत विभाग को लिखें। जमीन का मालिकाना हक पंचायत विभाग के पास है। जमीन से संबंधित कार्रवाई पूरी होने के बाद वन विभाग सहित विभिन्न विभागों से एनओसी ली जाएगी। इसके बाद बिजली का अलग फीडर के लिए बिजली विभाग के एस्टीमेट अनुसार कार्यवाही करें। ढोसी पहाड़ की तलहटी के पास ही वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। पहाड़ की चोटी पर जाने के लिए रोप-वे बनाया जाएगा। नीचे वैली स्टेशन बनेगा तथा ऊपर हिल स्टेशन बनेगा। इन दोनों के बीच केबल कार चलेगी जिस पर बैठकर पर्यटक पहाड़ पर पहुंच सकेंगे। इसके अलावा यहां पार्किंग तथा फूड कोर्ट भी बनाए जाएंगे।
उपायुक्त ने बताया कि ढोसी धाम पर नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड की टीम दौरा कर चुकी है। यह प्रोजेक्ट तैयार होने पर ढोसी हिल इस इलाके में बड़ा तीर्थस्थल के रूप में अपनी जगह बनाएगा। इस बैठक में एसडीएम मनोज कुमार, राष्ट्रीय राजमार्ग रसद प्रबंधन लिमिटेड से कर्नल अनिल सेन, पर्यटन विभाग से सवित पानू के अलावा अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS