Narnaul : कृष्णावती तट पर 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया किसान भवन, एक छत के नीचे होंगे कृषि कार्यालय

Narnaul : कृष्णावती तट पर 7 करोड़ की लागत से बनेगा नया किसान भवन, एक छत के नीचे होंगे कृषि कार्यालय
X
  • रेवाड़ी रोड पर पुराने कृषि कार्यालय भवन की जगह 17 हजार वर्ग फुट में नई ड्राइंग के अनुसार तैयार किया जाएगा किसान भवन
  • विनोद जैन नामक ठेकेदार के नाम अलॉट हुआ टेंडर, फिलहाल पुराने भवन की तुड़ाई का चल रहा काम

Narnaul : शहर के रेवाड़ी रोड पर कृष्णावति तट किनारे नया किसान भवन बनाया जाएगा। हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला द्वारा इस नए भवन का निर्माण किया जाएगा, जिस पर 7.11 करोड़ रुपए की अनुमानित लागत आएगी। इसके टेंडर छोड़ दिए गए हैं तथा फिलहाल पुराने भवन को ढहाए जाने का कार्य प्रगति पर है। जब पुराने भवन को पूर्णतया गिराकर जमीन को साफ कर दिया जाएगा, तब उस पर ड्राइंग के हिसाब से नए भवन की आधारशिला रखी जाएगी तथा ठेका कंपनी को यह डेढ़ साल के अंदर-अंदर तैयार करके देना होगा। इस भवन के बनने पर कृषि एवं कल्याण विभाग के लगभग सभी कार्यालय एक छत के नीचे आ सकेंगे तथा किसानों को अलग-अलग जगह चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे।

उल्लेखनीय है कि शहर के रेवाड़ी रोड पर कृष्णावति नदी किनारे कृषि विभाग का जिला स्तरीय कार्यालय बना हुआ है। यह कार्यालय एक ही छत की बजाए अलग-अलग खंडों में बना हुआ है। कृषि उप निदेशक कार्यालय अलग बिल्डिंग में है तो एसडीओ अलग बिल्डिंग में बैठते हैं। एडीओ एवं अन्य अधिकारियों समेत लिपिकीय स्टॉफ भी अलग-अलग जगह बैठते हैं। इसी कृषि कार्यालय से जुड़ी एक शाखा शहर के निजामपुर रोड पर सहायक भूमि संरक्षण अधिकारी कार्यालय खुला हुआ है। इसी प्रकार शहर के बस स्टैंड के समीप जिला पुस्तकालय के बराबर मिट्टी एवं पानी की जांच की लैब खुली हुई है। अब इन सभी कार्यालयों को एक छत के नीचे लाने की योजना है, जिसके तहत पुराने कार्यालयों को गिराकर नया भवन बनाया जाएगा।

सीएम ने की थी घोषणा

प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल ने 2019 में नया कृषि भवन बनाने की घोषणा की थी। शुरूआत में इस भवन को लोक निर्माण विभाग (बी एंड आर) द्वारा बनाए जाने की चर्चाएं थी, लेकिन अंतत: निर्णय हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर मार्केटिंग बोर्ड पंचकूला के पक्ष में हुआ है और अब इसी की देखरेख में इस नए भवन का निर्माण होगा, जिस पर 7 करोड़ 10 लाख 62 हजार रुपये की लागत आएगी। इसका कुल क्षेत्रफल 17000 वर्ग फुट रखा गया है और नया भवन तीन मंजिला होगा।

एक ही छत के नीचे होंगे कार्यालय

कृषि विभाग के सहायक उप निदेशक डाॅ. जयपाल यादव ने बताया कि नए भवन में एक ही छत के नीचे विभिन्न कार्यालय आ सकेंगे। इसमें एग्रीकल्चर ऑफिसर, एसडीओ, एडीओ, डबल ईई आदि कार्यालय बनने हैं। निजामपुर रोड का भूमि संरक्षण कार्यालय यहीं पर आ जाएगा, जबकि मिट्टी-पानी की जांच वाली लैब वहीं बस स्टैंड के पास रहेगी। मार्केट कमेटी नारनौल के भवन शाखा निर्माण कार्यालय के जूनियर इंजीनियर विक्रम सिंह यादव ने बताया कि रेवाड़ी रोड पर नया किसान भवन बनाया जाना है, जिसका टेंडर विनोद जैन नामक ठेकेदार को अलॉट हुआ है, करीब 11 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा और इसे डेढ़ साल में निर्माण पूरा करके देना होगा।

यह भी पढ़ें - Hansi : सिंचाई विभाग का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी 3 हजार की रिश्वत लेता काबू

Tags

Next Story