Narnaul News : रिश्वत मामले में नगर परिषद की महिला कर्मचारी भी गिरफ्तार

Narnaul News : रिश्वत मामले में नगर परिषद की महिला कर्मचारी भी गिरफ्तार
X
सर्वेयर के बाद इस योजना की एमआईएस पोर्टल इंचार्ज दीपिका कौशिक को भी विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। कौशिक की गिरफ्तारी सर्वेयर अर्जुन से पूछताछ के बाद हुई है।

नारनौल। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत रिश्वत मामले में एक और कड़ी जुड़ गई है। सर्वेयर के बाद इस योजना की एमआईएस पोर्टल इंचार्ज दीपिका कौशिक को भी विजिलेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। कौशिक की गिरफ्तारी सर्वेयर अर्जुन से पूछताछ के बाद हुई है।

गौर हो कि सोमवार देर शाम को विजिलेंस ने नगर परिषद के एक कर्मचारी अर्जुन को गिरफ्तार किया था। अर्जुन पीएम आवास योजना में सर्वेयर पद पर लगा हुआ था और वह मोहल्ला खड़खड़ी निवासी पंकज से 15000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किया गया। विजिलेंस ने अपने कार्यालय ले जाकर जब सर्वेयर अर्जुन से पूछताछ की तो इस रुपयों में उसने एमआईएस पोर्टल की इंचार्ज दीपिका कौशिक की हिस्सेदारी भी बताई। इसी पूछताछ के आधार पर विजिलेंस ने दीपिका कौशिक को भी गिरफ्तार कर लिया। अब दोनों के विरुद्ध भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा चलेगा।

विजिलेंस इंस्पेक्टर नवल किशोर शर्मा ने बताया कि सर्वेयर की पूछताछ की गई थी, जिसमें महिला कर्मचारी की संलिप्तता पाए जाने पर उसे गिरफ्तार किया गया है।

Tags

Next Story