Narnaul: नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार, 1.921 किलोग्राम गांजा बरामद

Narnaul: नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में एक गिरफ्तार, 1.921 किलोग्राम गांजा बरामद
X
हरियाणा के नारनौल जिले में पुलिस ने नशीला पदार्थ बेचने के आरोप में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से 2 किलो गांजा भी बरामद किया।

हरिभूमि न्यूज नारनौल: सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने थाना नांगल चौधरी क्षेत्र के अंतर्गत भुंगारका गांव से एक आरोपित को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से एक किलो 921 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जिसकी पहचान राजेश उर्फ बल्लू के रूप में हुई है। आरोपित अवैध नशीले पदार्थ गांजे का धंधा करता है। पुलिस ने पूछताछ में पता लगाया कि आरोपी हितेंद्र उर्फ पोंटिंग वासी भुंगारका से नशीला पदार्थ गांजा लिया था। आरोपि हितेंद्र अवैध नशीले पदार्थ गांजा सहित पहले पकड़ा गया था, जिसको न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने सीआईए महेंद्रगढ़ की टीम ने नांगल चौधरी के गांव भुंगारका से शनिवार को एक किलो 921 ग्राम गांजा बरामद किया गया है। सीआईए की टीम को गश्त के समय गुप्त सूचना मिली कि गांव भुंगारका का रहने वाला राजेश गांजे का अवैध धंधा करता है। जिसके घर में अवैध गांजा रखा हुआ है। अगर तुरंत रेड की जाए तो आरोपी को गांजा सहित पकड़ा जा सकता है। इस सूचना पर टीम ने आरोपित उपरोक्त के मकान पर रेड की, मकान पर राजेश मिला। मकान की तलाशी के दौरान टेप से बंद किए हुए दो प्लास्टिक के पैकेट मिले। जिनको चेक करने पर उनसे नशीला पदार्थ गांजा बरामद हुआ। आरोपित के खिलाफ थाना नांगल चौधरी में एनडीपीएस एक्ट व आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Tags

Next Story