Narnaul : पुलिस ने 6 घंटे में सुलझाई ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी

- आपसी कहासुनी को लेकर दिया था वारदात को अंजाम
- पुलिस ने किया मुख्य आरोपित को गिरफ्तार
Narnaul : नांगल चौधरी थाना के अंतर्गत आने वाले गांव भोजावस के पास हुए ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझाते हुए रिंकू उर्फ अटेक नामक युवक की हत्या के मुख्य आरोपित को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। नांगल पीपा गांव के कुलदीप उर्फ झाबू ने रात को हत्या कर दी थी। आपसी कहासुनी को लेकर आरोपित ने वारदात को अंजाम दिया था।
थाना नांगल चौधरी की पुलिस टीम ने ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को 6 घंटे में ही सुलझा लिया। मृतक के परिजनों ने शिकायत में किसी पर शक जाहिर नहीं किया था लेकिन थाना नांगल चौधरी, सीआईए व साइबर सेल की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इस ब्लाइंड मर्डर का खुलासा करते हुए मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित कुलदीप ने हत्या की बात कबूल ली है। गिरफ्तार युवक को अदालत में पेश कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मृतक युवक के पिता रोशनलाल वासी गांव छापड़ा बीबीपुर ने थाना नांगल चौधरी में शिकायत दर्ज कराई कि उसके तीन लड़के हैं। जिसमें सबसे बड़ा लड़का रिंकू उर्फ़ अटेक, जिसकी उम्र 20 वर्ष है और वह 16 अगस्त को उसका मोबाइल व 6 हजार रुपए लेकर घर से मोटरसाइकिल पर सवार होकर दिन के समय 11 बजे निकला था।
शिकायतकर्ता ने बताया कि उसका लड़का शाम को वापिस नहीं आया। 17 अगस्त को सूचना मिली थी कि भोजावास की सीम में सरस्वती स्कूल के पास बाजरा के खेत में एक युवक की नाश मिली है। इस सूचना पर वह अपने परिवार के साथ मौके पर पहुंचा तथा और देखा कि उसके लड़के रिंकू उर्फ़ अटेक की लाश है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मुझे शक है कि किसी ने उसके लड़के को मारा है। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। पुलिस हत्या के इस केस को सुलझाते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS