नारनौल : खेड़ी में दो पक्षों के बीच झगड़ा, पीट पीटकर युवक को किया घायल, हालात तनावपूर्ण, पुलिस छावनी में बदला गांव

नारनौल : खेड़ी में दो पक्षों के बीच झगड़ा, पीट पीटकर युवक को किया घायल, हालात तनावपूर्ण, पुलिस छावनी में बदला गांव
X
एसपी विक्रांत भूषण सहित डीएसपी व एसएचओ सहित पूरी पुलिस फोर्स पहुंची और गांव छावनी में तबदील हो गया। हालात अभी भी चिंतनीय बने हुए हैं।

नारनौल। अटेली के गांव खेड़ी में बुधवार रात को दो पक्षों के बीच फिर से तनाव हो गया। आरोप है कि एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के युवक पवन को बुरी तरह पीटा। दोनों पैर पर इतनी गंभीर चोरों मारी, वह अपने पैर पर खड़ा तक नहीं हो पाया। हालत गंभीर देख उसे बहरोड अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। मामला गंभीर समझ रात को एसपी विक्रांत भूषण सहित डीएसपी व एसएचओ सहित पूरी पुलिस फोर्स पहुंची और गांव छावनी में तबदील हो गया। हालात अभी भी चिंतनीय बने हुए है।

अटेली पुलिस को दी शिकायत में गांव खेड़ी वासी संदीप ने बताया है कि बुधवार रात करीब 8:30 बजे अश्विनी कुमार, महेश पहलवान, पवन पुत्र नेतराम, मुकेश पुत्र मनोहर, प्रीतम, अनिल पुत्र रोहतास, मिंटू, रवि पुत्र पुणे, फौजी नरेंद्र पुत्र मनोहर और 15-20 अन्य लोग आए। जिनके हाथों में परसा, लाठी, राड आदि धारदार हथियार थे। पहले इन लोगों ने अश्विनी पार्षद के घर मीटिंग की और सभी ने साजिश के तहत पवन पुत्र प्रताप सिंह के ऊपर हमला किया। जिससे पवन के दोनों पैर व सिर और अन्य काफी अश्विनी पार्षद के घर मीटिंग की और अन्य काफी चोटें मारी। पवन ने बचाओ-बचाओ की आवाज लगाई। फिर गांव के काफी लोग आ गए और हेमराज पुत्र मंतूराम ने इस अपराधियों को भगाने में मदद की।


मारपीट में घायल युवक

कई लोगों के खिलाफ केस दर्ज

आरोप है कि अश्विनी, महेश, मुकेश व प्रीतम आदि लोगों ने कहा कि हम लोगों को 10 राजपूतों को मारने की कसम खाई है और यह कहते हैं हम इन ठाकुरों को जान से मारेंगे, यह कह कर भाग गए। हमने डायल 112 पर सूचना दी। इसमें रोहतास थानेदार व जयसिंह थानेदार ने कहा कि हम दोनों तुम्हारे साथ हैं। इन ठाकुरों को जान से मारना है। हम पुलिस में थानेदार हैं और यह अपने बंदों को कहते हैं तुम्हारा बाल भी बांका नहीं होगा, जितने पैसे लगेंगे वह हम लगाएंगे। शिकायतकर्ता ने बताया कि 10 सितंबर को भी इन लोगों ने 10-12 लोगों पर हमला किया। हमारे लोगों पर झूठा मुकदमा दर्ज करवाया था। यह लोग कहते हैं कि एससी-एसटी धाराएं और सभी को अंदर करवाएंगे। पुलिस से मांग है कि इन लोगों के साथ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। यह लोग गांव में दंगा फसाद करवाना चाहते हैं। गांव का भाईचारा खराब करना चाहते हैं।

पुलिस प्रवक्ता सुमित कुमार ने बताया कि पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत पर अश्विनी कुमार, महेश पहलवान, पवन, मुकेश, प्रीतम, अनिल, मिंटू, रवि, फौजी नरेंद्र, रोहतास थानेदार, जय सिंह थानेदार व 15 अन्य पर आईपीसी की धारा 120बी, 148, 149, 307, 323, 324, 506 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। गांव के ही तीन लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस अपने साथ लेकर गई है।

Tags

Next Story