नारनौल का रेलवे स्टेशन बनेगा वर्ल्ड क्लास, Amrit Bharat Station Scheme के तहत होगा कायाकल्प

नारनौल। यात्रियों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए अमृत भारत स्टेशन योजना (Amrit Bharat Station Scheme) के तहत रेलवे स्टेशनों (Railway stations) का आधुनिकीकरण व सौंदर्यीकरण किया जाएगा। इस योजना के तहत यात्रियों की स्टेशन तक पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, मुफ्त वाईफाई, स्वच्छ जल एवं स्वच्छता जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) छह अगस्त को देशभर के करीब 508 रेलवे स्टेशनों पर इस योजना के तहत स्टेशनों के पुनर्विकास कार्य का शिलान्यास करेंगे। इस योजना में हरियाणा के 34 रेलवे स्टेशन शामिल हैं, जिनमें से एक नारनौल का रेलवे स्टेशन (Narnaul railway station) भी शामिल है। डिजीटल के तहत होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां आजकल नारनौल के रेलवे स्टेशन पर देखने को मिल रही हैं। न केवल साफ-सफाई, बल्कि अन्य सुविधाओं पर ध्यान देकर रेलवे स्टेशन को चमकाने का कार्य किया जा रहा है।
अमृत भारत स्टेशन स्कीम में नारनौल का रेलवे स्टेशन Narnaul railway station भी शामिल है, जिसे वर्ल्ड लेवल का आधुनिक स्टेशन बनाया जाना प्रस्तावित है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामपुर स्टेशन से छह अगस्त को प्रात: 9:30 बजे रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास का शिलान्यास करेंगे। नारनौल में इस कार्यक्रम के लिए राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव, विधायक डा. अभयसिंह यादव, विधायक सीताराम यादव समेत प्रशासनिक अधिकारियों एवं अनेक गणमान्य लोगों को आमंत्रित किया गया है।
होंगी कई सारी सुविधाएं
पुनर्विकसित हो रहे इन रेलवे स्टेशनों में यात्रियों के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं होंगी। इनकी डिजाइन किसी मॉल या एयरपोर्ट की तरह होगी। डिजाइन में लोकल कल्चर, विरासत और वास्तुकला का ध्यान रखा जाएगा। यानी रेलवे स्टेशनों की डिजाइन शहर की सांस्कृतिक थीम पर होगी।
सिटी सेंटर्स की तरह डवलप होंगे स्टेशन
रेलवे स्टेशनों को रि-डवलप करने के पीछे सरकार का उद्देश्य शहरों को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। इसलिए इन रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर्स के रूप में रि-डवलप किया जाएगा। इससे रेलवे स्टेशनों ही नहीं, बल्कि पूरे शहर को विकास की एक दिशा मिलेगी।
यह है अमृत भारत स्टेशन स्कीम
भारतीय रेलवे ने रेलवे स्टेशनों के विकास के लिए हाल ही में अमृत भारत स्टेशन स्कीम शुरू की है। यह योजना स्टेशनों के लंबे समय के विकास की परिकल्पना पर आधारित है, जिसमें स्टेशन तक पैसेंजर्स की पहुंच, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, आवश्यकतानुसार लिफ्ट/एस्केलेटर, स्वच्छता, मुफ्त वाई-फाई, स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क जैसी सुविधाओं में सुधार के लिए मास्टर प्लान तैयार करना और उन्हें लागू करना शामिल है। प्रत्येक स्टेशन पर आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए वन स्टेशन वन प्रोडेक्ट, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, कार्यकारी लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए नामांकित स्थान, भू-निर्माण आदि जैसी योजनाएं भी शामिल हैं।
यह कहते हैं अधिकारी
उत्तर-पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक मुकेश सैनी ने बताया कि छह अगस्त को प्रात: साढ़े नौ बजे प्रधानमंत्री इस कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे तथा स्टेशन पर यह कार्यक्रम डिजिटल टेक्नोलॉजी के जरिए प्रसारित किया जाएगा। इस योजना के लागू होने पर स्टेशन नए स्वरूप में नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें- Haryana Vidhansabha Monsoon Session : विधानसभा का मानसून सत्र छोटा पर हंगामेदार रहेगा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS