Narnaul: गणतंत्र दिवस पर पुलिस अलर्ट, बिना परमिशन ड्रोन चलाने पर लगाई पाबंदी

Narnaul: गणतंत्र दिवस पर पुलिस अलर्ट, बिना परमिशन ड्रोन चलाने पर लगाई पाबंदी
X
नारनौल में गणतंत्र दिवस को लेकर पुलिस अलर्ट मोड पर है।सुरक्षा व्यवस्था को लेकर जगह-जगह सर्च अभियान चलाया जा रहा है। यहां तक की बिना परमिशन ड्रोन चलाने पर भी पाबंदी लगा दी गई है।

हरिभूमि न्यूज, नारनौल: गणतंत्र दिवस को लेकर जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अलर्ट हो गई है। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जिले के सभी थानों के थाना प्रबंधक अपनी टीम के साथ अपने-अपने क्षेत्र में होटल और धर्मशालाओं का रिकॉर्ड जांच रहे हैं। पुलिस के विभिन्न थानों को टीमों द्वारा जिलेभर में दूसरे राज्यों से आए लोगों की पहचान को जा रही है। शनिवार जिलेभर के शहरी इलाकों में पुलिस ने ऐसे लोगों की पहचान की जो अन्य राज्यों से आकर यहां व्यवसाय कर रहे हैं।

इसके साथ ही पुलिस द्वारा वाहनों को भी चेक किया जा रहा है।पुलिस अधीक्षक विक्रांत भूषण ने गणतंत्र दिवस को लेकर सभी पुलिस टीम को निर्देश दिए हैं कि जिले में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाए। होटल, ढाबा, धर्मशाला, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड आदि को सघनता से चेक किया जाए। इसके बाद पुलिस अपने इन कार्यों में जुट गई। होटल, धर्मशालाओं का रिकॉर्ड चेक करते हुए संचालकों को हिदायत दी कि होटल या धर्मशाला में रुकने वाले की आईडी, आधार कार्ड आदि अच्छे से चेक करके रजिस्टर में एंट्री करें और आगंतुकों को आईडी की प्रति अपने पास रिकॉर्ड में अवश्य रखें। सभी नियमों की पालना दृढ़ता से करें।

अगर कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति रुकने के लिए आता है तो तुरंत इसके बारे में नजदीकी पुलिस थाना/चौकी में सूचना दें या डायल 112 पर इसके बारे में सूचना दें। इसके अलावा पुलिस ने आमजन से अपील की कि अगर किसी भी व्यक्ति को अपने क्षेत्र में कोई संदिग्ध किस्म का व्यक्ति या संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो उसकी सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दें। साथ ही पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर सुरक्षा को लेकर निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी व्यक्ति हैण्ड ग्लाइडर्स, माइक्रो, लाइट एयरक्राफ्ट्स, यूएवी और किसी भी प्रकार का ड्रोन उड़ाने से पहले सुरक्षा शाखा कमरा नंबर 217 कार्यालय पुलिस अधीक्षक नारनौल से परमिशन अवश्य लें। निर्देशों की उल्लंघना करने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Tags

Next Story