Narnaul : पंचायत समिति के पूर्व डेलीगेट से दिन-दहाड़े लूट, गाड़ी के तोड़े शीशे

Narnaul : भुंगारका निवासी पंचायत समिति के पूर्व सदस्य मनपाल पर प्रात: साढ़े 9 बजे नकाबपोश हमलावरों ने हमला कर दिया और नकदी लूट ली। गाड़ी पर तोड़फोड़ हमला (Attack) कर उसके शीशे भी तोड़ दिए। पीड़ित की शिकायत पर नांगल चौधरी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पीड़ित मनपाल ने बताया कि वह भुंगारका का रहने वाला है और पूर्व में पंचायत समिति का डेलीगेट भी रह चुका है। सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपने साथी की गाड़ी लेकर नारनौल के लिए जा रहा था, तब बस स्टैंड पर अचानक से तीन-चार बाइक उसकी गाड़ी के चारों तरफ लग गई, जिस पर पांच-छह नकाबपोश व्यक्ति थे। उन्होंने पहले तो गाड़ी रूकवाई और गाड़ी रूकते ही लाठी-डंडों से उसके शीशे तोड़ने शुरू कर दिए। उक्त बदमाशों ने उससे कहा कि उसके पास जो कुछ भी है, वह निकाल दे। तभी गाड़ी के अंदर रखे 4500 रुपये उठा लिए। रुपये उठाते वक्त उनका मास्क हट गया, तब देखा तो उनमें एक सोनू उर्फ जागे वासी नेहरू नगर तथा बिजेंद्र उर्फ बिरजू वासी भुंगारका थे। पहचान होने पर वे अपने साथियों के साथ भाग गए। उन्होंने बताया कि ये आदतन अपराधी हैं और उन पर कई मुकदमें दर्ज हैं। वारदात की सूचना मिलते ही मौके पर एएसआई राकेश कुमार और ईएचसी शमशेर पहुंचे। उन्होंने पीड़ित की शिकायत पर आरोपियाें के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें - Yamunanagar : विदेश भेजने के नाम पर 2 लोगों से ठगे लाखों
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS