Narnaul : तेज रफ्तार ट्रक ने नपा के स्वागत द्वार को उड़ाया

Narnaul : तेज रफ्तार ट्रक ने नपा के स्वागत द्वार को उड़ाया
X
  • कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे 24 पर अटेली मोड़ के समीप घटित हुआ हादसा
  • स्वागत द्वार व खंबे को कुछ दूर तक घसीटता लेकर गया ट्रक

Narnaul : कनीना-महेंद्रगढ़ स्टेट हाईवे नंबर 24 पर अटेली मोड़ के समीप नगर पालिका प्रशासन की ओर से करीब छह वर्ष पूर्व लगाया गया लोहे का स्वागत द्वार वीरवार सुबह एक ट्रक ने टक्कर मार कर उड़ा दिया। गनीमत रही कि इस दौरान ट्रक के नजदीक कोई अन्य वाहन नहीं था और ना ही कोई राहगीर, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

बताया जाता है कि तेज रफ्तार ट्रक कनीना से महेंद्रगढ़ की ओर जा रहा था। परिचालक साईड स्वागत द्वार के खंबे से अचानक ट्रक जा टकराया। देखते-देखते ट्रक स्वागत द्वार व खंबे को कुछ दूरी तक घसीटता हुआ आगे बढ़ गया। टक्कर लगने से तेज धमाका हुआ। जिसे लेकर नागरिकों को अनहोनी का आभास हुआ। मौके पर जाकर देखा तो स्वागत द्वार सड़क के बीचोंबीच पड़ा हुआ था। चालक वाहन को मौके से भगाने में कामयाब हो गया। वाहन चालकों ने स्वागत द्वार को सड़क के एक ओर किया, जिससे यातायात सुचारू हो पाया। दूसरी ओर माना जा रहा है कि धुंध व कोहरे के चलते ट्रक चालक को दिखाई न देने से घटना घटित हुई, जिसमें किसी की जनहानि नहीं हुई।

एसडीएम सुरेंद्र सिंह ने कहा कि सर्दी में धुंध एवं कोहरे के चलते वाहन चालक सावधानी बरतें। सड़क पर धीमी गति से चले तथा फॉग लाइट का इस्तेमाल करें। रोड सेफ्टी को लेकर प्रशासन की ओर से सड़क पर सफेद पट्टी लगवाई गई है। यातायात नियमों का पालन करते हुए वाहनों काे चलाएं। स्वागत द्वार को ट्रक चालक द्वारा टक्कर मारने की सूचना मिलने पर पुलिस व नगर पालिका प्रशासक एडीएम सुरेंद्र सिंह, नपा सचिव समयपाल सिंह मौके पर पंहुचे। जिहोंने निरीक्षण करने के बाद ट्रक चालक की पहचान कर कार्रवाई करने की बात कही। उहोंने कहा कि स्वागत द्वार को दुरूस्त करवाकर पुन: लगवाया जाएगा।

यह भी पढ़ें - CM Manohar Lal की घोषणा : गुरुग्राम में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए सफाई कर्मियों को मिलेंगे एक करोड़ के उपकरण

Tags

Next Story