40 हजार रुपये लेकर गर्भ में बताई लड़की, नारनौल की टीम ने दादरी में पकड़ा लिंग जांच गिरोह

40 हजार रुपये लेकर गर्भ में बताई लड़की, नारनौल की टीम ने दादरी में पकड़ा लिंग जांच गिरोह
X
दलाल ने डिकॉय पेसेंट से 40 हजार रुपये लेने उपरांत उसका दादरी के निजी अस्पताल से अल्ट्रासांउड करवाया तथा गर्भ में लड़की होने की बात कान में कहते हुए उससे 10 हजार रुपये गर्भपात करवाने की ओर डिमांड भी की

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

भ्रूण लिंग जांच में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने रेड मारकर दादरी से एक दलाल व एक निजी अस्पताल के पीआरओ को पकड़ा है। दलाल ने डिकॉय पेसेंट से 40 हजार रुपये लेने उपरांत उसका दादरी के निजी अस्पताल से अल्ट्रासांउड करवाया तथा गर्भ में लड़की होने की बात कान में कहते हुए उससे 10 हजार रुपये गर्भपात करवाने की ओर डिमांड भी की। हैरानी की बात है कि निजी अस्पताल के जिस चिकित्सक ने अल्ट्रासाउंड किया, उसे तक भनक नहीं लगने दी गई।

जानकारी मुताबिक स्वास्थ्य विभाग नारनौल को दादरी में दलाल द्वारा अवैध रूप से भ्रूण लिंग जांच कराने की गुप्त सूचना थी। इसी के चलते टीम लीडर डा. हर्ष चौहान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया, जिसमें डा. पवन के अलावा क्लर्क अशोक कुमार को शामिल किया। इसके उपरांत डिकॉय पेसेंट को दलाल द्वारा बुलाए अनुसार करीब साढ़े 11 बजे दादरी बाईपास ले जाया गया। जहां पर बाइक पर डिकॉय पेसेंट का गांव सासरोली निवासी अंकित इंतजार कर रहा था। यहीं पर अंकित ने डिकॉय पेसेंट से लिंग जांच की एवज में 40 हजार रुपये लिए और अपनी बाइक के पीछे-पीछे डिकॉय पेसेंट की गाड़ी को आने को कहा।

बाइक दादरी के एक निजी अस्पताल पहुंची और वहां जाने उपरांत आरोपित दलाल ने अस्पताल के पीआरओ जितेंद्र से बातचीत की तथा डिकॉय पेसेंट को उसके साथ अस्पताल के अंदर भेज दिया। जहां अस्पताल के चिकित्सक ने नियमानुसार फार्म-एफ भरकर महिला पेसेंट का अल्ट्रासांउड किया। बाद में जब महिला अस्पताल से बाहर आ गई, तब आरोपित दलाल अंकित ने डिकॉय पेसेंट को ­झूठ बोलते हुए गर्भ में लड़की होना बताया और गर्भपात करवाने की एवज में दस हजार रुपये अलग से मांगे। यह बातें हो रही थी, तभी डिकॉय पेसेंट का इशारा मिलते ही रेड पार्टी ने रेड मार दी तथा आरोपित दलाल अंकित एवं पीआरओ जितेंद्र को वहीं धर-दबोच लिया। नारनौल की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इस छापेमारी में दादरी की टीम को भी साथ लिया था, जिसमें वहां के डा. नरेश, डा. नरेंद्र एवं क्लर्क मनु शामिल थे। नारनौल की टीम ने इन दोनों आरोपितों को दादरी टीम के हवाले कर दिया।

Tags

Next Story