नारनौल : मार्केट कमेटी सचिव का हुआ तबादला, उनके कार्यकाल में निजी खरीद से राजस्व की वसूली बनी रिकाॅर्ड

हरिभूमि न्यूज. मंडी अटेली : मार्केट कमेटी के सचिव एवं कार्यकारी अधिकारी यदुराज यादव का फरीदाबाद तबादला होने पर बुधवार को उन्हें कमेटी कर्मियों ने विदाई दी। अटेली में रहते हुए यदुराज यादव के कार्यकाल के दौरान प्राइवेट खरीद से राजस्व की वसूली एक रिकार्ड बनी और सरसों में सरकारी खरीद से अधिक राजस्व प्राइवेट खरीद से प्राप्त किया गया।
सचिव के सम्मान में कार्यालय में एक विदाई समारोह किया गया] जिसमें प्रगतिशील किसान तेज प्रकाश, मंडी सुपरवाइजर राकेश कुमार व मंडी के व्यापारियों ने सचिव के कार्यकाल के हुए विकास कार्याें एवं सद्वयवहार की प्रशंसा की। कार्यकाल के दौरान प्राप्त उपलब्धियों के लिए स्थानीय विधायक सीताराम यादव के मार्गदर्शन तथा अटेली मार्केट कमेटी के प्रशासक एवं एसडीएम नारनौल मनोज कुमार के नेतृत्व के लिए आभार प्रकट किया तथा सभी कर्मचारियों को उनके सहयोग देने के लिए धन्यवाद दिया।
सचिव को नए नियुक्ति स्थान फरीदाबाद हेतु किसानों, व्यापारियों तथा कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए उन्हें भावभीनी विदाई दी। अटेली मंडी में इनके कार्यालय में किसानों की फसल को बचाने हेतु टीनशैड, अटल किसान मजदूर कैंटीन, सीसीटीवी कैमरे, गेट पर ऑनलाइन गेट पास केबिन का निर्माण, कार्यालय का नवीनीकरण, मंडी में जलभराव रोकने के लिए रिचार्ज वेल के काफी समय से लंबित कार्य पूरे किए गए।
मंडी की सड़कों का पुन: निर्माण तथा चारदीवारी को ऊंचा उठाने का प्रस्ताव मुख्यालय भेजा जा चुका है, जिसका एस्टीमेट बन चुका है। गेट पर जल्दी ही मार्केट कमेटी का धर्मकांटा भी लगने वाला है, जिसके टेंडर जारी हो चुके हैं। मंडी में मीठे पानी की व्यवस्था के लिए विश्राम गृह में पब्लिक हेल्थ का बूस्टिंग स्टेशन बनाने का प्रस्ताव भी पिछले माह भेजा गया है। इसके अलावा, अटेली मंडी ने 30 लाख रुपये से अधिक राशि किसानों को कृषि दुर्घटना के मामलों में सहायता के रुप में वितरित की।
इस मौके पर मंडी सुपरवाइजर राकेश यादव, नीलामी अभिलेखक पंकज, आदेश, कार्यालय के कर्मचारी रवि, अरुण, संदीप, सुरेश, सतबीर, सुभाष, रूपा व कमांडो नरपत सिंह आदि उपस्थित रहे। बता दें कि सचिव ने 31 अगस्त 2020 को अटेली मंडी में पदभार ग्रहण किया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS