Narnaul : नसीबपुर जेल में विचाराधीन बंदी घायल, गले में गहरे चोट के निशान

Narnaul : नसीबपुर जेल में विचाराधीन बंदी घायल, गले में गहरे चोट के निशान
X
नसीबपुर जेल में विचाराधीन बंदी को शुक्रवार नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बंदी के गले में गहरी चोट के निशान हैं। चोट कैसे लगी, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Narnaul : नसीबपुर जेल में विचाराधीन बंदी को शुक्रवार नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। बंदी के गले में गहरी चोट के निशान हैं। चोट कैसे लगी, इसकी अभी पुष्टि नहीं हो पाई है। फिलहाल चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

जानकारी के अनुसार गांव रिवासा (महेंद्रगढ़) निवासी कुलदीप किसी केस में दो दिसंबर से नसीबपुर जेल में बंद था। नागरिक अस्पताल पहुंची कुलदीप की मां सुनीता ने बताया कि कुलदीप को 2 दिसंबर पुलिस के सामने पेश किया गया था, जिस पर उसे जेल भेज दिया गया था। आज किसी तरह उन्हें यह पता चला कि कुलदीप घायल हो गया है तथा उसके गले पर चोट के निशान हैं। इस कारण वह अस्पताल पहुंची है। अभी उन्हें घटनाक्रम की जानकारी नहीं है तथा चिकित्सक उसका उपचार कर रहे हैं। वहीं, इस मामले में पुलिसकर्मी कुछ भी बोलने से पीछे हट रहे हैं। आखिर जेल में बंदी के साथ हादसा कैसे हुआ, इसके बारे में जांच के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी।

यह भी पढ़ें - संसद सुरक्षा में चूक मामला : नीलम का रूम किया सील, पीजी के अंदर व बाहर पुलिस तैनात

Tags

Next Story