नारनौंद के इंजीनियर की बहादुरगढ़ में हत्या

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़। शहर की ओमेक्स सिटी में एक इंजीनियर की तेजधार हथियार से हत्या (killing) कर दी गई। हत्यारे और हत्या का कारण फिलहाल सवाल बने हुए हैं। पुलिस ने नागरिक अस्पताल के शव गृह में शव रखवा दिया है। मंगलवार को परिजनों के आने के बाद शव का पोस्टमार्टम होगा। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान करीब 25 वर्षीय विजय लोहान के रूप में हुई है। विजय नारनौंद का रहने वाला था। वह पिछले कुछ समय से ओमेक्स स्थित बीपीएल के फ्लैट में किराए पर रह रहा था। पेशे से इंजीनियर था और एचएसआईआईडीसी में स्थित एक फुटवियर कंपनी में काम करता था। बताते हैं कि सोमवार को वह ड्यूटी पर नहीं गया।
दोपहर तक भी जब वह कंपनी में नहीं आया तो साथी कर्मचारियों ने उसे फोन करने शुरू कर दिए। काफी कॉल (Call) करने के बाद भी जब बात नहीं हो पाई तो कंपनी के कर्मचारी उसके फ्लैट पर आ गए।
यहां जैसे तैसे दरवाजा खुला तो देखा कि विजय मृत अवस्था में पड़ा था। उसके शरीर पर कई जगह गहरे घाव थे। इसके बाद कर्मचारियों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही सेक्टर 6 थाना से पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
पुलिस ने मृतक विजय के परिजनों को सूचना दी और शव नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवा दिया। मंगलवार को विजय के परिजन बहादुरगढ़ आएंगे। उनके बयान के बाद ही पुलिस पोस्टमार्टम कराने व केस दर्ज करने की कार्रवाई शुरू करेगी। तेजधार हथियार से विजय की हत्या की गई है।
शव के आसपास खून सुखा हुआ था। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि उसकी हत्या रात के समय की गई होगी। चर्चा इस बात की भी है कि रात को विजय के कुछ दोस्त कमरे पर आए हुए थे। साथ बैठने वाले किसी शख्स ने विजय की हत्या की या फिर किसी और ने वारदात को अंजाम दिया, अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता।
हत्यारे और हत्या का कारण फिलहाल सवाल ही बने हुए हैं। वारदात की तह तक जाने के लिए पुलिस विजय की फोन डिटेल व फ्लैट के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगालेगी। इसके साथ ही विजय के संपर्क में रहने वाले उसके साथियों से पूछताछ की जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS