नरवाना : धमतान साहिब में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, एसडीओ व जेई गंभीर रूप से घायल

हरिभूमि न्यूज. नरवाना। गांव धमतान साहिब में बिजली चोरी पकड़ने गई निगम की टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया। टीम एसडीओ अजाज अहमद की अगुवाई में गांव धमतान साहिब में पहुंची थी। इस हमले में एसडीओ व जेई घायल हो गए। किसी तरह हमले में घायल हुए कर्मियों को उपचार के लिए नागरिक अस्पताल नरवाना लाया गया, जहां चिकित्सकों ने जेई की हालत गंभीर देख अग्रोहा मेडिकल काॅलेज रेफर कर दिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एसडीओ अजाज अहमद ने बताया कि बिजली चोरी पकड़ने के लिए टीम गांव धमतान पहुंची। गांव में बिजली चोरी की जांच कर रही टीम की गाड़ी की ग्रामीणों ने चाबी निकाल ली और हाथापाई शुरू कर दी। एसडीओ ने बताया कि जब हम कार्यवाही कर वापस लौट रहे थे, तो ग्रामीणों में 50-60 लोगों ने हमारे साथ गाड़ी में बैठे हुए हाथापाई की। उसके बाद गाड़ी में से हमें उतार लिया मेरे साथ और जेई अनिल के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान अनिल जेई बेहोश तक हो गए। क्योंकि अनिल जेई को पीठ पर काफी चोटें आई थी। चालक बलिंद्र ने अनिल जेई को लोगों से बीच-बचाव करके बड़ी मुश्किल से गाड़ी में बैठाया और उनको नरवाना के नागरिक अस्पताल में लेकर आए जहां चिकित्सकों ने जेई की हालत गंभीर देख अग्रोहा मेडिकल काॅलेज रेफर किया है। इस हमले में एसडीओ को भी काफी चोटें आई हैं। टीम में एसडीओ अजाज अहमद, अनिल जेई, ईश्वर जेई, जरनैल एएलम, जगबीर एएलम, हैंड कांस्टेबल राजबीर, बलिंदर ड्राइवर थे।
निगम कर्मियों ने कहा कि उच्च अधिकारियों के आदेशों पर वे बिजली चोरी पकड़ने के लिए जाते हैं, लेकिन ग्रामीण इस बात को नहीं समझते हैं। गांवों में गई विभाग की टीम पर आए दिन हमले होते हैं। एक तरफ तो ग्रामीण सरकार की जगमग योजना का लाभ देने के लिए गुहार लगाते हैं, फिर जब वो गांव में हो रही बिजली की चोरी रोकने के लिए जाते हैं, तो टीम पर हमला कर देते हैं। कर्मचारियों ने बताया कि जरनैल एएलएम अपनी जान बचाने के लिए किसी के घर में घुसकर कमरे का दरवाजा बंद कर लिया और हेड कांस्टेबल राजबीर अभी तक वहीं पर है। वहीं पुलिस प्रशासन व तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे ग्रामीणों से बातचीत चल रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत का कुछ दिन पहले फैसला हुआ था कि कोई भी बिजली निगम का कर्मचारी गांव में नहीं आयेगा और न ही कोई छापेमारी करेगा। फिर भी बार-बार बिजली विभाग के कर्मचारी गांव में आते हैं और लोगों को परेशान करते हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS