आईटीआई पलवल में 09 जनवरी को लगेगा राष्ट्रीय अप्रेंटिस व जॉब मेला

आईटीआई पलवल में 09 जनवरी को लगेगा राष्ट्रीय अप्रेंटिस व जॉब मेला
X
पलवल: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में आगामी 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है।

पलवल: आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पलवल में आगामी 09 जनवरी 2023 को राष्ट्रीय अप्रेंटिसशिप व जॉब मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस मेले में पलवल व फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों की विभिन्न औद्योगिक इकाइयां भाग ले रही है। विभिन्न उद्योगों ने अपनी मांग आईटीआई पलवल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल को दी है। आईटीआई पलवल के प्रधानाचार्य तथा नोडल अधिकारी भगत सिंह ने बताया कि इस मांग में आईटीआई पास फिटर, टर्नर, वेल्डर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन ट्रेड व डिप्लोमा के अभ्यार्थियों की रोजगार एवं अप्रेंटिसशिप की आवश्यकता है।

उन्होंने बताया कि जिन उद्योगों ने अपनी डिमांड आईटीआई पलवल को भेजी है, उनमें मुख्यत: एनएचपीसी लिमिटेड फरीदाबाद, डी-डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड पृथला, शिवानी लॉक्स प्राइवेट लिमिटेड पृथला, विक्टोरा टूल्स प्राइवेट लिमिटेड फरीदाबाद, एंड्रिट्ज हाइड्रो प्राइवेट लिमिटेड पृथला, जे.सी. ऑटो इंडस्ट्रीज पृथला, विनस इंडस्ट्रियल कॉरपोरेशन पृथला, बायोमेड प्राइवेट लिमिटेड पृथला, श्री बिहारी जी पैकेजिंग प्राइवेट लिमिटेड होडल, स्टर्लिंग टूल्स प्राइवेट लिमिटेड हथीन, समृद्धि एलमुनियम प्राइवेट लिमिटेड पृथला, थर्मल पेपर प्राइवेट लिमिटेड हथीन, टालब्रोस प्राइवेट लिमिटेड हथीन, लखानी इंडस्ट्रीज फरीदाबाद इत्यादि शामिल हैं।

एनएचपीसी लिमिटेड फरीदाबाद ने ड्राफ्ट्समैन सिविल, ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल, कम्प्यूटर, स्टेनो इंग्लिश, स्टेनो हिंदी, व हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर व्यवसाय की डिमांड की है और कंपनियों ने अपनी डिमांड फिटर, वेल्डर, टर्नर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रीशियन, इत्यादि ट्रेड के पास आउट छात्र-छात्राओं के लिए की है। रोजगार व अप्रेंटिसशिप पाने के इच्छुक अभ्यार्थी आगामी 09 जनवरी 2023 को आईटीआई पलवल के शिक्षुता एवं प्लेसमेंट सेल में आकर सुबह 10 बजे संपर्क कर सकते हैं। इस राष्ट्रीय अप्रेंटिस रोजगार मेले में जिला पलवल तथा फरीदाबाद के विभिन्न उद्योग भाग लेकर अधिक से अधिक विद्यार्थियों को मौके पर ही अप्रेंटिस व रोजगार प्रदान करेंगे। भविष्य में भी आईटीआई पलवल द्वारा इस तरह के रोजगार मेलों का आयोजन किया जाता रहेगा और इस जिले समेत अन्य जिलों के आईटीआई पासआउट विद्यार्थियों को रोजगार दिलवाया जाता रहेगा।

Tags

Next Story