राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप करनाल जिले में होगी, 24 सितंबर को खिलाड़ियों का ट्रायल

राष्ट्रीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप करनाल जिले में होगी, 24 सितंबर को खिलाड़ियों का ट्रायल
X
खेल एवं युवा मामले के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवाओं की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष) में हरियाणा की ओर से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल 24 सितंबर को कर्ण स्टेडियम, करनाल पर किया जाएगे।

अखिल भारतीय सिविल सेवा द्वारा वर्ष 2020-21 के लिए राष्ट्रीय स्तर की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (Athletics Championships) 28 सितंबर से 30 सितंबर तक करनाल जिले में करवाई जायेगी।

इस संबंध में खेल एवं युवा मामले के प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि अखिल भारतीय सिविल सेवाओं की एथलेटिक्स चैम्पियनशिप (महिला/पुरुष) में हरियाणा की ओर से हिस्सा लेने वाले खिलाड़ियों के ट्रायल 24 सितंबर को कर्ण स्टेडियम, करनाल पर किया जाएगे।

उन्होंने बताया कि सभी विभागों व कार्यालयों में कार्यरत अधिकारियों व कर्मचारियों को चयन स्पर्धा के लिए प्रात: 9 बजे तक निर्धारित स्थान पर भाग लेने हेतु आना होगा। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय सिविल सेवा सांस्कृतिक एवं खेल बोर्ड की हिदायतों के अनुसार इस प्रतियोगिता में बोर्ड,कॉर्पोरेशन, पुलिस विभाग, बिजली बोर्ड तथा एच एस आई डी सी के अधिकारी व कर्मचारी हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

Tags

Next Story