हिसार में छठी एलीट मैन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज, कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया उद्घाटन

हिसार। देश की सबसे बड़ी छठी एलीट मैन्स नेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आगाज शनिवार को हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में हुआ। चैंपियनशिप का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने किया। इस दौरान हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय व गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. बी. आर. कांबोज विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहें।
उद्घाटन समारोह में हरियाणा बॉक्सिंग संघ के अध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने केबिनेट मंत्री को बुके भेंट कर स्वागत किया। हरियाणा बॉक्सिंग संघ, हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय एवं यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के संयुक्त तत्वावधान में शुरू हुई यह चैंपियनशिप 6 जनवरी तक चलेगी। इस चैंपियनशिप में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मुक्केबाजों सहित 36 टीम के 500 से अधिक बॉक्सर हिस्सा ले रहे हैं।

बॉक्सिंग संघ के महासचिव रविंद्र पानू ने बताया कि कई ओलंपियन अर्जुन अवॉर्डी, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन बॉक्सिंग चैंपियनशिप, वर्ल्ड चैंपियनशिप एवं ओपन इंटरनेशनल बॉक्सिंग चैंपियनशिप में पदक जीत चुके प्रसिद्ध बॉक्सर अपने पंच का दम दिखाने के लिए गिरी सेंटर पहुंचे हैं।
यूथ बॉक्सिंग एसोसिएशन हिसार के उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज कुश ने बताया कि विभिन्न राज्यों से अलग-अलग परिवेश से बॉक्सर हिसार पहुंचे हैं। उनकी संस्कृति के अनुसार ठहरने व भोजन की व्यवस्था की गई है। बॉक्सिंग एसोसिएशन का यथासंभव प्रयास है कि किसी भी खिलाड़ी को कोई समस्या न हो ताकि वह अपने खेल पर भरपूर ध्यान दे सके।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS