24 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका दिवस

24 जनवरी को मनाया जाएगा राष्ट्रीय बालिका दिवस
X
कोरोना महामारी के नियमों को जहन में रखते हुए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाए और ग्राम सभा और महिला सभा का आयोजन किया जाए। इसमें स्कूलों का सहयोग भी लिया जा सकता है।

नूंह : उपायुक्त कैप्टन शक्ति सिंह ने कहा कि भारत सरकार महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के आदेशानुसार 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस (National girl child day) के रुप में मनाया जाएगा। यह कार्यक्रम आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित होगा।

उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को आदेश दिए कि भारत सरकार के आदेशानुसार कोरोना महामारी के नियमों को जहन में रखते हुए 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के रुप में मनाया जाए और ग्राम सभा और महिला सभा का आयोजन किया जाए। इसमें स्कूलों का सहयोग भी लिया जा सकता है। इस राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लड़कियां जहां-खुशियां वहां तथा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर पेंटिंग, स्लोगन लेखन प्रतियोगिता सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाए।

Tags

Next Story