Jind में नेशनल हाइवे जाम : हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर ग्रामीणों ने रोका रास्ता

Jind : गांव किला जफरगढ़ में युवक की गोली मारकर की गई हत्या के मामले में ग्रामीणों ने आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर जाम लगा दिया! सूचना पाकर डीएसपी रोहतास पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस (Police) ग्रामीणों को समझाने का प्रयास कर रही है।
ज्ञात रहे कि गत दिवस देर शाम गांव किला जफरगढ़ निवासी कृष्ण अपने खेत में गया था, जिसका गोलियों से छलनी शव गांव के निजी स्कूल के निकट झाड़ियों से वीरवार दोपहर को बरामद हुआ। पुलिस ने मृतक के चचेरे भाई की शिकायत पर 4 लोगों के खिलाफ हत्या समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हुआ है। वीरवार शाम को पोस्टमार्टम होने के बाद मृतक के शव को गांव ले जाया गया। ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार करने की बजाय गिरफ्तारी की मांग को लेकर एंबुलेंस को जींद रोहतक नेशनल हाईवे पर खड़ा कर जाम लगा दिया। ग्रामीणों की मांग है कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाए। मौके पर पहुंचे डीएसपी रोहतास तथा जुलाना थाना प्रभारी लोगों को समझाने की कोशिश कर रहे हैं। पिछले करीब एक घंटे से जींद रोहतक नेशनल हाईवे जाम है।
यह भी पढ़ें - Ambala : आईटीआई के छात्रों ने दिखाया हुनर, सोलर रिक्शा में बदली ई-रिक्शा
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS