NSS यूनिट का विस्तार : प्रदेश के 141 और स्कूलों में स्थापित होंगी राष्ट्रीय सेवा योजना यूनिट, 11वीं-12वीं के विद्यार्थियों को किया जाएगा शामिल

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
प्रदेश में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) यूनिट का विस्तार करते हुए शिक्षा निदेशालय ने 141 और स्कूलों का चुनाव किया है, जहां पर एनएसएस यूनिट शुरू की जाएंगी। इन स्कूलों में पहले एनएसएस यूनिट नहीं थी। बता दें कि विद्यार्थियों में सेवा की भावना विकसित करने के लिए ही शिक्षा निदेशालय ने यह कदम उठाया है। प्रदेश के सभी जिलों से कुछ स्कूलों को चुना गया है। सबसे अधिक चयनित स्कूलों की संख्या पानीपत जिले की है, यहां पर कुल 15 स्कूलों को नई एनएसएस यूनिट के लिए चयनित किया गया है। इसमें सोनीपत के भी गोहाना, गन्नौर व खरखौदा खंड के एक-एक स्कूल को शामिल किया गया है। खास बात ये है कि नई एनएसएस यूनिट चालू शैक्षणिक सत्र से ही शुरू की जाएगी।
उच्चतर शिक्षा निदेशक ने इस विषय में चयनित स्कूलों के प्राचार्यों को पत्र जारी कर जरूरी निर्देश दिए हैं। जिसके तहत एनएसएस यूनिट की प्रत्येक इकाई में 11वीं व 12वीं कक्षा के कम से कम 90 व अधिकतम 110 विद्यार्थियों को शामिल किया जाएगा। विद्यालय प्रबंधन को एनएसएस यूनिट में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की सूची तैयार कर इसकी सूचना निदेशालय भिजवानी होगी। यही नहीं निदेशालय से अनुदान प्राप्त करने के लिए भी संस्थान का एनएसएस स्कीम का नया या पहले से उपलब्ध बैंक खाते की जानकारी भी निदेशालय की ईमेल पर भिजवानी होगी।
कार्यक्रम अधिकारी नियुक्त कर प्रस्ताव भेजने को कहा
उच्चतर शिक्षा निदेशक ने निर्देश दिए हैं कि स्कूलों में एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक के मार्गदर्शन में संस्था की एडवाइजरी कमेटी का गठन किया जाए। इसके अलावा संस्थान के किसी प्राध्यापक, एनसीसी, एएनओ, खेल प्राध्यापक, एसयूपीडब्ल्यू के प्रवक्ता को छोड़कर किसी अन्य को एनएसएस ईकाई के कार्यक्रम अधिकारी के रूप में नियुक्त कर इसका प्रस्ताव निदेशालय को भिजवाएं।
सोनीपत जिले के इन स्कूलों में शुरू की गई एनएसएस यूनिट
-राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, गढ़ी झंझारा, गन्नौर
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, शामड़ी
-राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय , सिसाना
प्रदेश के किस जिले में कितनी स्कूल हुए चयनित
स्कूलों में शिक्षा ग्रहण करने वाले विद्यार्थियों में सेवा भावना बढ़ाने के उद्देश्य से जिले के तीन और स्कूलों में एनएसएस इकाईयां शुरू की जा रही हैं। उच्चतर शिक्षा निदेशक की तरफ से प्राप्त पत्र में दिए गए निदेर्शों का पालन किया जाएगा। - कौशल्या रानी, जिला शिक्षा अधिकारी, सोनीपत
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS