Nautapa : सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश के साथ नौतपा आज से शुरू, इन ग्रहों की चाल का दिखेगा असर

हरिभूमि न्यूज : भिवानी
ज्योतिष के सूर्य सिद्धांत और श्रीमद् भागवत में नौतपा ( Nautapa ) का तार्किक वर्णन मिलता है। इसी संबंध में वैशाख माह के अंतिम पड़ाव में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच अब 25 मई से नौ दिन तक धरती और भी तेज तपेगी। 25 मई से नौतपा शुरू होने जा रहा है। पंडित कृष्ण कुमार ने बताया कि ज्योतिषीय आधार पर जब सूर्य रोहिणी नक्षत्र में गोचर करने लगता है तब नौतपा प्रारंभ होता है। सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते ही धरती का तापमान तेजी से बढ़ने लगता है। अब 25 मई से नौ दिन तक धरती और भी तेज तपेगी इसका मूलभूत कारण नौतपा का प्रारम्भ होना ही है।
इन ग्रहों की चाल का दिखेगा नौतपा में असर
ज्योतिषीय गणना के अनुसार नौतपा के आरंभ होने के पहले ही मेष राशि में राहु, शुक्र ग्रह की युति और वृषभ राशि में सूर्य, बुध ग्रह की युति, मीन राशि में मंगल, चंद्र, बृहस्पति की युति रहेगी। कुंभ राशि में स्वग्रही शनि और केतु ग्रह तुला राशि में गोचर करेंगे। राहु और शुक्र ग्रह की सप्तम दृष्टि केतु पर पूर्ण रहेगी। 26 मई मध्यरात्रि में चंद्र ग्रह का राशि परिवर्तन होगा। साथ ही मीन राशि में तीन ग्रहों की युति समाप्त हो जाएगी। नौतपा के बीच वृष राशि में सूर्य के साथ चन्द्रमा रहेगा। ये 29 मई से एक जून तक वृष राशि में एक साथ रहेंगे। अत: इन ग्रहों की युतिस्वरूप इन तीन दिनों में गर्मी अपने तेवर दिखाएगी। जब तक चन्द्रमा मिथुन और कर्क राशि में रहेगा तब तक गर्मी तेज पड़ेगी।
इस प्रकार रहेगा प्रभाव
जेष्ठ मास में कृष्ण पक्ष की दशमी पर 25 मई को सूर्य के दोपहर 2 बजकर 50 मिनट पर रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करने के साथ ही नौतपा शुरू हो जाएगा। ज्योतिषीय आधार पर 29 मई से एक जून तक तेज हवा का योग रहेगा। इस बार नौतपा की खास बात यह है कि इसका प्रभाव सम्पूर्ण 14 दिवस तक रहेगा। नौतपा के दौरान गुरु और शुक्र एक राशि में पड़ने पर तथा उस पर बुध की दृष्टि हो तो क्रूर ग्रहों की दृष्टि पड़ने पर भी अति वृष्टि का योग भी बनता है जिससे आगामी वर्षा ऋतु में भूस्खलन और बाढ़ की स्थिति बनती है। चन्द्र के राशि परिवर्तन के साथ ही 6 से 8 जून तक बारिश हो सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS