गीता, गंगाजल, गोबर व गोमूत्र लेकर विधानसभा का घेराव करने पहुुंचे नवीन जयहिंद, पुलिस से भिंड़त, कई कार्यकर्ता घायल

चंडीगढ़। नवीन जयहिंद शुक्रवार को युवाओं के साथ चंडीगढ़ में विधानसभा ( Haryana Vidhansabha ) का घेराव करने पहुंचे। नवीन जयहिंद सहित हजारों युवा अपने साथ गीता, गंगाजल, गाय का गोबर व गौमूत्र अपने साथ लेकर पहुंचे। चंडीगढ़ में जयहिंद सहित युवाओं ने एचएसएससी ( Hssc ) व एचपीएससी ( Hpsc ) की शव यात्रा निकली। युवाओं के हाथों में गाय के गोबर से बने ऊपले भी देखने को मिले। जयहिंद ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री व पूरा मंत्रिमंडल गीता की कसम खाएं कि उनकी सरकार में भ्रष्टाचार नहीं हो रहा है। नौकरियों में पर्ची–खर्ची नहीं चल रही है। प्रदेश में भर्तियों में घोटाले नहीं हो रहे हैं।
हम ना डरते तेरे लट्ठ से,
— नवीन जयहिन्द (@NaveenJaihind) December 17, 2021
ना पानी की बौछारों से।हिम्मत है तों cm साहब
बस तू सामने आकर बात कर,
हरियाणा के बेरोजगारों से। #जयहिंद pic.twitter.com/GAqQvyFIt9
जयहिंद ने कहा कि आज वे चंडीगढ़ में 30 लाख बेरोजगारों की आवाज उठाने के लिए पहुंचे हैं। प्रदेश में बेरोजगारी दिन-प्रतिदिन बढ़ रही है, जिसकी वजह से प्रदेश में नशा व क्राइम भी बढ़ रहा है | रोजगार न मिलने पर युवा सही रस्ते से भटक कर गलत रास्ते को चुन लेते हैं। पैसे कमाने के गैर-क़ानूनी ढंग को अपनाते है जो प्रदेश में अपराध को बढाते हैं। अगर सरकार युवाओं को रोजगार के उचित अवसर प्रदान करें तो युवाओं का भविष्य अंधकारमय होने से बचाया जा सकता है। जयहिंद ने आगे कहा कि आज वे सरकार को व सरकार के विधायकों को गीता भेंट करने आएं हैं कि पवित्र गीता की कसम खाए, नहीं तो अब पूरे प्रदेश के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, सासंदों, मंत्रियों, विधायकों को गाय का गोबर व गौमूत्र भेंट किया जाएगा।
जयहिंद ने आगे कहा कि लड़कियों के सेंटर 200 से 300 किलोमीटर दूर दिए हैं। अंबाला वालों के लिए महेंद्रगढ़ सेंटर देने का कोनसा तुक बनता है। अगर इस दौरान युवा-युवतियों के साथ कोई दुर्घटना होती है तो कौन उसकी जिम्मेदारी लेगा ? ऐसे में प्रदेश में न तो ट्रांसपोर्ट सुविधा इतनी अच्छी की वे समय पर अपने सेंटर पर पहुंच जाएं और नहीं उम्मीदवारों के ठहराव के लिए सरकार ने कोई इंतजाम किया हुआ है। सरकार को महिला कैंडिडेटस के एग्जाम सेंटर उनके नजदीकी जिलों में या गृह जिलों में देने चाहिए। नवीन जयहिंद व सैकड़ों युवाओं के पहुंचने से पुलिस व प्रशासन दोनों ही सकते में आ गए थे। विधानसभा का घेराव रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेटिंग की व युवाओं पर कड़कती ठंड में वाटर केनन से ठंडे पानी की बौछारे चलाई जिसमें दर्जन भर युवा घायल हो गए। बाद में नवीन जयहिंद सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं को पुलिस वैन में जबरदस्ती बैठा कर विधानसभा से दूर ले जाया गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS