नवीन जयहिंद बोले - सरकार ईमानदार है तो गीता व गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाएं, नहीं तो...

नवीन जयहिंद बोले - सरकार ईमानदार है तो गीता व गंगाजल हाथ में लेकर कसम खाएं, नहीं तो...
X
नवीन ने कहा कि यदि सरकार पाक-साफ है तो वहां से बरामद हुए आंसर सीट के बारे मामला सार्वजनिक करे, दो मंत्रियों से डिप्टी सेक्रेटरी की वाट्सएप चैट सार्वजनिक करे।

हिसार। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व प्रदेशाध्यक्ष नवीन जयहिंद ने कहा कि यदि भाजपा-जजपा सरकार, उनके मंत्रियों, विधायकों व सांसदों को भगवान श्री कृष्ण व गीता में विश्वास है तो वे गीता पर हाथ रखकर कसम खाएं कि सरकार में भ्रष्टाचार नहीं है। यदि वे ऐसा नहीं पाते तो उन्हें शराब ठेकों की तरह नौकरियों की नीलामी करनी चाहिए ताकि सरकार को आमदनी हों और बेरोजगार युवा पढ़ाई व कोचिंग पर समय और पैसा खराब न करें।

उन्होंने कहा कि सरकार में फैले भ्रष्टाचार, नौकरियों के घपलों व अन्य मामलों पर विरोध जताते हुए कार्यकर्ता व युवा वर्ग 17 दिसंबर को चंडीगढ़ मटका चौक पर पहुंचेंगे और वहां से विधानसभा घेराव के लिए चलेंगे। उन्होंने कहा कि एचपीएससी का डिप्टी सेक्रेटरी अनिल नागर करोड़ों रुपयों के साथ पकड़ा जाता है और सरकार बिना पर्ची-बिना खर्ची नौकरी देने की बात कर रही है जो हास्यास्पद है। उन्होंने आरोप लगाया कि चेयरमैन व सत्ता में बैठे लोगों के हाथ के बिना एक अधिकारी की हिम्मत नहीं कि वह करोड़ों रुपये ले लें। यदि सरकार पाक-साफ है तो वहां से बरामद हुए आंसर सीट के बारे मामला सार्वजनिक करे, दो मंत्रियों से डिप्टी सेक्रेटरी की वाट्सएप चैट सार्वजनिक करे।

Tags

Next Story