29 अप्रैल को होगी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा, प्रवेश पत्र यहां से करें डाउनलोड

कैथल। जवाहर नवोदय विद्यालय, तितरम (कैथल) में सत्र 2023-24 में कक्षा छठी में प्रवेश के लिए चयन परीक्षा 29 अप्रैल को आयोजित की जाएगी। विद्यालय की प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने बताया कि विद्यार्थियों की सुविधा ध्यान में रखते हुए, इस परीक्षा के लिए जिले के छ: खंडो पर 13 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। गुहला खंड में 2, कैथल में 4,पूंडरी में 2, राजौंद में 2, कलायत में 2 तथा सीवन खंड में एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है।
प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने बताया कि परीक्षा के लिए 2886 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवाया है। विद्यार्थी अपना प्रवेश पत्र वेबसाइट https://navodaya.gov.in/nvs/en/Home1 अथवा https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs/AdminCard/AdminCard से डाउनलोड कर सकते हैं। सभी प्राइमरी हैड उपरोक्त वेबसाइट के माध्यम से अपने विद्यालय के छात्र/छात्राओं के प्रवेश पत्र डाउनलोड करना सुनिश्चित करेंगे।
प्राचार्य सुचिता गुप्ता ने बताया कि अगर किसी बच्चे को अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड करने में परेशानी हो तो किसी भी कार्य दिवस में जवाहर नवोदय विद्यालय, तितरम से व्यक्तिगत या हेल्पलाइन नंबर 80598-42731, 97295-66531, 96716-16682 पर संपर्क किया जा सकता है। विद्यार्थियों को सुबह 10:30 बजे तक हर हाल मे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा। परीक्षा केंद्र में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रोनिक गैजेट जैसे मोबाइल फोन, घड़ी, कैलकुलेट आदि पर रोक रहेगी। परीक्षा में विद्यार्थी केवल नीला या काला बॉल पेन ही इस्तेमाल कर सकते हैं। पैंसिल का प्रयोग वर्जित है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS