Navratri 2022 : 11 देशों के फूलों व फलों से सजाया जाएगा शक्तिपीठ भद्रकाली मंदिर, अष्टमी पर पान के पत्तों से होगा मां का श्रृंगार

तरूण वधवा : कुरुक्षेत्र
हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्रीदेवीकूप भद्रकाली मंदिर में नवरात्रि महोत्सव की लगभग सभी तैयारी पूरी हो चुकी है। पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने बताया कि इस बार महाशक्ति की महापूजा का महापर्व कुरुक्षेत्र नवरात्रि महोत्सव 26 सितंबर से प्रारंभ होगा और समापन 9 अक्टूबर को होगा, जिसमें विशेष तौर पर 26 सितंबर को शोभायात्रा और 3 अक्टूबर को श्री दुर्गाष्ठमी जागरण होगा। हर बार की तरह इस बार भी मां भद्रकाली जी के दरबार को 11 देशों के फूलों से व फलों से विशेष रूप से सजाया जाएगा। इसके लिए एमिल पुष्प श्रृंगार की एक 30 सदस्यीय टीम मंदिर परिसर में पहुंच चुकी है जिसमें मुम्बई से व बंगाल से आए कारीगर मंदिर को एक भव्य रूप देंगे। इस बार केके शर्मा ने खुद पुष्प सज्जा को डिजाइन किया है।
पीठाध्यक्ष ने बताया कि जो पुष्प भारत देश में मिलते हैं जैसे कि 9 तरह के गुलाब, कमल, कलकत्ता गेंदा, रजनीगंधा, रात की रानी, चमेली इत्यादि के अलावा विदेशी पुष्प जरबेरा, एनथुरियम, ऑर्किड, लिली, बर्ड ऑफ पैराडाइस, ट्यूलिप, डेहलिया, सीलोसिया, हैडरेन्जिया, करनिशियन जैसे फूलों के इंद्रधनुषी रंग मां के मंदिर में खूब रंगत बिखेरेंगे। इन देसी- विदेशी फूलों की महक मां भद्रकाली जी के दरबार में चार चांद लगा देगा। पीठाध्यक्ष ने बताया कि इसके साथ ही मंदिर को 11 तरह के फलों से भी सजाया जाएगा जिसमें मौसमी/सन्तरा, केला, सेब, अंगूर, पपीता, अनानास, तेजरींन, अनार, ड्रैगन फ्रूट, अमरूद, वाशिंगटन एप्पल इत्यादि प्रमुख हैं। अष्टमी पर पान के पत्तों से भी मां का विशेष श्रृंगार होगा। पीठाध्यक्ष जी ने सभी भक्तों से निवेदन किया है कि सेवक मंडल के सभी सदस्य भक्तों की सहूलियत के लिए सभी उपयुक्त इंतजाम कर रहे है, इसलिए आप भी व्यवस्था में सहयोग करके ही दर्शन करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS