नवाबगढ़ की महिला सरपंच बर्खास्त : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप

नवाबगढ़ की महिला सरपंच बर्खास्त : फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का आरोप
X
महिला सरपंच पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने की गाज गिरी। ताजा मामले में ग्राम पंचायत नवाबगढ़ की महिला सरपंच वरसीना को जिला उपायुक्त ने बर्खास्त कर दिया है।

Nuh : जिले की एक और महिला सरपंच पर फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने की गाज गिरी। ताजा मामले में ग्राम पंचायत नवाबगढ़ की महिला सरपंच वरसीना को जिला उपायुक्त ने बर्खास्त कर दिया है। सरपंच को बर्खास्त करने के निर्देश जारी कर दिए गए है।

जानकारी के मुताबिक महिला सरपंच के विरुद्ध दी गई शिकायत में बताया गया कि निर्वाचित सरपंच ने नामांकन के दौरान आठवीं पास के जो दस्तावेज लगाए थे, वह फर्जी तौर पर तैयार किए गए थे। इस संबंध में मेवात विकास अभिकरण की ओर से उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी की ओर से जांच की गई थी। गहनता से अवलोकन में पाया कि निर्वाचित महिला सरपंच वरसीना द्वारा नामांकन के साथ लगाए गए आठवीं पास के सर्टिफिकेट फर्जी थे। हालांकि आदेश में स्पष्ट तौर पर यह नहीं बताया गया कि बर्खास्त सरपंच के दस्तावेजों में क्या खास कमी थी, लेकिन मेवात विकास अभिकरण के मुख्य कार्यकारी अधिकारी की रिपोर्ट के आधार पर जिला उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने 15 सितम्बर को ग्राम पंचायत नवाबगढ़ की महिला सरपंच बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए। साथ ही फर्जी दस्तावेज मामले में सरपंच व उनके पति के विरुद्ध कार्रवाई करने के भी आदेश दिए। बता दे कि नूंह जिले में फर्जी दस्तावेजों के आधार पर चुनाव लड़ने का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी कई पंचायतों में फर्जी दस्तावेजों को लेकर हुई शिकायतें में कार्रवाई की गई है, जिनमें कई को अदालत से राहत भी मिली है।

यह भी पढ़ें - Yamunanagar : जमीन बेचने के नाम पर व्यक्ति से हड़पे 2 करोड़ 70 लाख

Tags

Next Story