15 अक्टूबर तक हरियाणा में रहेंगे पटौदी के नवाब व करीना

लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग के लिए अब पटौदी के नवाब सैफ अली खान व पत्नी करीना कपूर (Kareena kapoor) अब हरियाणा में रहेंगे। 15 अक्टूबर तक ये जोड़ी अपने महम में रहेंगे। कोरोना के डर के कारण पूरे महल को सैनिटाइज कर दिया गया है, साथ ही कर्मचारियों के टेस्ट भी करवाए गए है, जिनकी रिपोर्ट नेगेटिव है।
बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर भी अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए अपने परिवार के साथ पटौदी पैलेस पहुंच गई हैं। शूटिंग देश-विदेश के लगभग सौ स्थानों पर हो चुकी है। और अब इसकी शूटिंग दिल्ली में होनी है। इस दौरान सैफ व करीना ने पटौदी पैलेस में ही रहने का निर्णय लिया है। करीना अपनी कार से शूटिंग (Shooting) स्थल पर जाएंगी।
सैफ के पटौदी पैलेस में कई बॉलीवुड फिल्मों की शूटिंग भी की जा चुकी है, जिनमें मंगल पांडे, वीर-जारा, रंग दे बसंती, और लव जैसी फिल्मों के नाम शामिल हैं। पटौदी महल में ही नवाब पटौदी की कब्रगाह भी है। मंसूर अली उर्फ नवाब पटौदी की मौत के बाद उन्हें महल परिसर में ही स्थित कब्रगाह में दफनाया गया। यही उनके पास दादा-दादी और पिता की भी कब्र है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS