Nayab Saini बोले : जिनकी दुकान में सामान नहीं बचा, अब वे झूठी गारंटी देकर बरगला रहे

Nayab Saini बोले : जिनकी दुकान में सामान नहीं बचा, अब वे झूठी गारंटी देकर बरगला रहे
X
  • विपक्षियों के पास बताने को कुछ नहीं बचा, इसलिए मुफ्त की रेवड़ी बांटने पर उतारू
  • भाजपा के नव-नियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी का अभिनंदन, प्रमुख चौक-चौराहों से निकाला गया रोड शो

Sonipat : भाजपा प्रदेशाध्यक्ष एवं सांसद नायब सैनी ने कहा कि जिनकी दुकानों में सामान नहीं बचा, अब वे झूठी गारंटी देकर जनता को बरगलाने की कोशिश कर रहे हैं। विपक्षियों के पास बताने को कुछ नहीं बचा तो अब मुफ्ट की रेवड़ी बांटने पर उतारू हो रहे हैं। भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष नायब सैनी बुधवार को कामी रोड स्थित रामलीला मैदान में आयोजित अपने नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के पास भ्रष्टाचार की गारंटी है तो भाजपा के पास देश में 80 करोड़ को राशन देने की गारंटी है। कांग्रेस के पास तीन-तीन दिन में लाइनों में गैस सिलेंडर देने की गारंटी है, वहीं भाजपा सरकार ने 5 लाख तक नि:शुल्क इलाज देने की गारंटी दी है। हर घर को पानी पहुंचाने की गारंटी दी है। कांग्रेस सरकार के पास किसानों को नुकसान के दो रुपए के चैक देने की गारंटी है, वहीं भाजपा सरकार ने बिना खर्ची-पर्ची के काम होने की गारंटी दी है। किसानों की फसलों के अच्छे दाम और खराबा का भरपूर मुआवजा की गारंटी दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जो बोलते हैं, वो करते हैं और जो नहीं बोलते वे भी लोगों के हित में करते हैं। कांग्रेस के शासन में कहा जाता था कि राम मंदिर वहीं बनेगा, लेकिन तारीख तय नहीं है। लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 जनवरी की वो तारीख तय कर रखी है, जिस दिन भागवान राम की मूर्ति स्थापित की जाएगी।

कूटनीति के कारण देश में हमारा सम्मान बढ़ा

सांसद रमेश कौशिक ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विदेश कूटनीति के कारण ही आज विश्व में देश का मान-सम्मान बढ़ा है। केन्द्र सरकार ने देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूती प्रदान करने के लिए नई सड़कों और रेलवे लाईनों का निर्माण करवाया, जिसके कारण ही आज जिला में मारूति-सुजुकी जैसे विदेशी कंपनियां अपना निवेश कर रही है। आने वाला समय सोनीपत जिला के लिए स्वर्णिम समय है क्योंकि सोनीपत गुरूग्राम की तर्ज पर विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ेगा।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : वजन नहीं हुआ कम, उपभोक्ता अदालत ने हर्बल लाइफ कंपनी को लगाया जुर्माना

Tags

Next Story