हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय में एमपीएड पाठ्यक्रम को एनसीटीई से मंजूरी

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़
खेलकूद के क्षेत्र में भविष्य निर्माण की चाह रखने वाले युवाओं के लिए हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय (Haryana Central University) अब मास्टर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (एमपीएड) की भी पढ़ाई करवाएगा। विश्वविद्यालय की शिक्षा पीठ के अंतर्गत शारिरिक शिक्षा एवं खेल विभाग को नेशनल काउंसिल फॉर टीचर एजुकेशन (एनसीटीई) के की ओर से एमपीएड पाठ्यक्रम चलाने की मंजूरी दे दी गई है।
विवि कुलपति प्रो. टंकेश्वर कुमार ने खेल के क्षेत्र में रोजगार की बढ़ती संभावनाओं को देखते हुए इस क्षेत्र में प्रशिक्षित युवाओं की उपलब्धता हेतु इस पाठ्यक्रम को महत्त्वपूर्ण बताया। उन्होंने विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम की उपलब्धता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अवश्य ही इससे खेल के क्षेत्र में बढ़ती प्रशिक्षित युवाओं की मांग को पूरा करने में मदद मिलेगी। विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि एनसीटीई की ओर से मंजूर नए पाठ्यक्रम में इस क्षेत्र से संबंधित शिक्षण-प्रशिक्षण का कार्य व्यावहारिक एवं वैज्ञानिक पद्धति के अनुरूप किया जाएगा। विश्वविद्यालय को मिली मंजूरी के अनुसार इस कोर्स में सत्र 2021-22 से दाखिले का मार्ग प्रशस्त हो गया है।
शारीरिक शिक्षा एवं खेल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. रविंद्र पाल अहलावत ने बताया कि विश्वविद्यालय में इस पाठ्यक्रम की मंजूरी हेतु एनसीटीई की ओर से जून 2021 में निरीक्षण किया गया था। जिसके पश्चात विश्वविद्यालय को इस पाठ्यक्रम के अंतर्गत 40 सीटों पर दाखिले की आवश्यक मानकों के अनुरूप मंजूरी प्रदान की। उन्होंने बताया कि इस कोर्स में शीघ्र दाखिले की प्रक्रिया आरंभ की जाएगी और इसमें प्रमुख रूप से बैचलर ऑफ फिजिकल एजुकेशन (बीपीएड) तथा बैचलर ऑफ स्पोर्ट्स साइंस के विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा का अवसर प्रदान किया जाएगा। प्रो. अहलावत ने इस कोर्स को मिली एनसीटीई मंजूरी के बाद विश्वविद्यालय कुलपति का आभार व्यक्त किया व विभाग के शिक्षक डा. जेपी भूकर, डा. संदीप ढूल, डा. स्वाति चौधरी, डा. कुमार पी के योगदान की भी सराहना की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS