इनहांसमेंट राशि अदा किए बिना सेक्टरों में पूर्ण होंगे जरूरी कार्य

चण्डीगढ। ऑल सेक्टर रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के कड़े ऐतराज के बाद एचएसवीपी (HSVP) ने जरूरी कार्यों पर लगी इनहांसमेंट (Enhancement) भरने की शर्त को हटा लिया है। मुख्यालय द्वारा जारी आदेशानुसार 31 दिसंबर 2020 तक इस शर्त को हटाया गया है। इस तारीख तक सेक्टरवासी बिना इनहांसमेंट राशि अदा किए गृह- निर्माण कार्य, नक्शा, कम्पलीशन, मोरगेज, बिजली, सीवर-पानी कनेक्शन सहित सभी जरूरी कार्य पूर्ण करवा सकते हैं। इन सब कार्यों के लिए अलाटियों को बकाया इनहांसमेंट राशि नहीं भरनी पड़ेगी। हालांकि सेल- परचेज पर इनहांसमेंट भरने की शर्त पहले की तरह लागू रहेगी।
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी ने 30 सितंबर के बाद से सभी जरूरी कार्यों की स्वीकृति पर इनहांसमेंट भरने की शर्त को लागू कर दिया था। जिसके कारण सेक्टरों में बड़ी संख्या में गृह- निर्माण कार्य रुक गए थे। प्लाटधारक गृह-निर्माण कार्य, नक्शा, कमपलीशन, मोरगेज, बिजली, सीवर-पानी कनेक्शन की स्वीकृति के लिए हुडा दफ्तरों के चक्कर लगा रहे थे, लेकिन प्राधिकरण नियमों का उल्लंघन कर अलाटियों से लाखों रुपये की गलत इनहांसमेंट भरने की डिमांड कर रहा था। जबकि वर्तमान में सेक्टरों की रिकेलकुलेशन व राशि अपडेट होनी शेष है। नियमानुसार ऐसी स्थिति में एचएसवीपी किसी भी अलाटी को पुरानी दरों पर आधारित गलत इनहांसमेंट भरने के लिए बाध्य नहीं कर सकता।
वत्स ने बताया कि हजारों परिवारों को हो रही परेशानियों को देखते हुए इस पूरे मामले को मुख्यमंत्री के सज्ञांन में लाया गया। जिसके बाद एचएसवीपी मुख्यालय ने अपने निर्णय में बदलाव करते हुए सभी प्रकार के जरूरी कार्यों पर लगी इनहांसमेंट भरने की शर्त को 31 दिसंबर तक हटा लिया है। वत्स ने कहा कि एचएसवीपी मुख्यालय के इस निर्णय से उन सभी प्लाटधारकों को बड़ी राहत मिली है जिनके गृह-निर्माण समबन्धित कार्य इनहांसमेंट भरने की शर्त लागू होने के बाद से रूके हुए थे। इसके अलावा सेक्टरों में दिवाली पर्व पर बड़ी संख्या में गृह- प्रवेश के कार्यक्रम बिना कंप्लीशन सर्टिफिकेट के कारण स्थगित होने की कगार पर थे। उनकी परेशानी भी दूर होगी।
इनहांसमेंट मुद्दे पर जल्द निर्णय करें सीएम : वत्स
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप वत्स ने बताया कि एचएसवीपी द्वारा रिकेलकुलेशन प्रकिया के दौरान का ब्याज लागू कर जो फाईल के लिए अप्रूवल के लिए भेजी है, वो पूरी तरह से गलत है तथा उसमें बड़े स्तर पर नियमों का उल्लंघन किया गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से ब्याज दरों को लेकर कोई भी निर्णय करने से पहले एसोसिएशन व एचएसवीपी अधिकारियों की सयुंक्त बैठक बुलाने व इस मुद्दे पर जल्द निर्णय लेने की मांग की। उन्होंने आरोप लगाया कि एचएसवीपी अधिकारी इनहांसमेंट राशि बढ़ाने के उद्देश्य से पाॅलसी से बाहर जाकर प्रतिदिन नये फार्मूला तैयार कर सीएम हाऊस भेज रहें हैं, जिससे ये प्रकिया अन्तिम चरण में पहुंच कर भी लटकती जा रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS