रेवाड़ी : नीरज बवाना गैंग का गुर्गा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार

रेवाड़ी : नीरज बवाना गैंग का गुर्गा पिस्तौल के साथ गिरफ्तार
X
पुलिस के अनुसार नांगल पठानी निवासी रोबिन नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड (Remand) पर लिया गया है।

रेवाड़ी। कुख्यात अपराधी नीरज बवाना गैंग के गुर्गे को पुलिस (Police) ने हथियार सहित गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। आरोपी को पूछताछ के लिए रिमांड (Remand) पर लिया गया है। पुलिस के अनुसार नांगल पठानी निवासी रोबिन नीरज बवाना गैंग से जुड़ा हुआ है।

पुलिस को सूचना मिली थी कि रोबिन हथियार के साथ नांगल पठानी से मुरलीपुर की ओर पैदल जा रहा है। वह किसी वारदात को अंजाम दे सकता है। सूचना मिलने के बाद पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए रोबिन के आने का इंतजार किया। पुलिस को देखकर रोबिन ने वापस भागने का प्रयास किया, परंतु पुलिसकर्मियों ने उसे काबू कर लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से देशी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस मिला। आरोपी से पिस्तौल के संबंध जानकारी जुटाने के लिए पुलिस ने उसे एक दिन के रिमांड पर लिया है।

Tags

Next Story