NEET 2022 Topper : आल इंडिया टॉपर तनिष्का की कैंसर स्पेशलिस्ट बनने की चाह होगी पूरी, जानें कैसे हासिल किया पहला स्थान

NEET 2022 Topper : आल इंडिया टॉपर तनिष्का की कैंसर स्पेशलिस्ट बनने की चाह होगी पूरी, जानें कैसे हासिल किया पहला स्थान
X
आल इंडिया टॉपर तनिष्का ने बताया कि जिस दिन शिक्षक पढ़ाते थे उसे वह हर दिन छह से सात घंटे सेल्फ स्टडी करती रही। उन्होंने बताया कि जो पढ़ाया जाए उसे ही बार-बार रिवाइज कर करना ही कामयाबी की।

हरिभूमि न्यूज : नारनौल

राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) ने नीट-यूजी की परीक्षा परिणाम (NEET UG Result 2022) बुधवार देर शाम जारी किए गए है। इस परीक्षा में नारनौल के पास गांव बाछौद की रहने वाली तनिष्का देश की टॉपर बनी है। उसने 720 में से 715 अंक हासिल किए है। वह ओबीसी वर्ग की है। इन दिनों वह राजस्थान के कोटा कोचिंग ले रही थी। इस रिजल्ट के बाद माता-पिता सहित परिवार देर शाम नारनौल से चलकर कोटा पहुंचा और तनिष्का को बधाई दी। वहीं, परिवार को बधाई देने का सिलसिला गुरुवार को गांव बाछौद में जारी रहा।

पढ़ाई में शुरू से ही अव्वल रही है तनिष्का

हरिभूमि से बातचीत करते हुए पिता कृष्ण कुमार ने बताया कि वह खुद बाछौद सरकारी स्कूल में पीआरटी टीचर है। पत्नी सरिता कुमारी सिहमा में सरकारी स्कूल में पीजीटी हिस्ट्री टीचर है। तीन बच्चे है। बड़ी बेटी तनिष्का है। जब वह आठवीं में थी, तब मैथ ओलम्पियाड में सिंगापुर गई। वर्ष 2020 में एनटीएससी स्टेट टॉपर रही। एनटीएससी स्टेज-टू क्वालीफाई किया और स्कॉलरशिप हासिल की। वर्ष 2021 में केवीपीवाई (किशोर वैज्ञानित प्रोत्साहन योजना परीक्षा) में 91वीं रैंक हासिल की और फिर 12वीं में 16वीं रैक पाई। इंटरनेशनल ओलम्पियाड स्टेज-टू बायोलॉजी व केमिस्ट्री से क्वालीफाई किया। नारनौल में 10वीं परीक्षा पास करने के बाद राजस्थान से 12वी की परीक्षा 98.6 प्रतिशत अंकों के साथ पास की। जेईई मेन्स में 99.50 पर्सेटाइल हासिल किया।

कभी नहीं दिया पढ़ाई के लिए दबाव, हमेशा किया मोटिवेट

आल इंडिया टॉपर तनिष्का ने बताया कि जिस दिन शिक्षक पढ़ाते थे उसे वह हर दिन छह से सात घंटे सेल्फ स्टडी करती रही। उन्होंने बताया कि जो पढ़ाया जाए उसे ही बार-बार रिवाइज कर करना ही कामयाबी की ओर बढ़ने वाले कदम है। वह इसी राह पर चली। परिजनों ने कभी भी पढ़ाई को लेकर दबाव नहीं बनाया। हमेशा मोटिवेट ही किया है। जब वह छोटी थी, तभी ही मन में चिकित्सक बनना रहा है। वह एम्स दिल्ली में कार्डियो, न्यूरो या आॅन्कोलॉजी में स्पेशलाइजेशन करना चाहती है।

सीएम ने बधाई दी

हरियाणा के सीएम मनोरलाल ने ट् वीट के माध्यम तनिष्का व आशीर्वाद व अभिभावकों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि नारनौल की बेटी तनिष्का ने नीट की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान हासिल किया है। खेला में ही नहीं, पढ़ाई में भी हमारी बेटियां अव्वल है।


Tags

Next Story