पड़ोसियों ने मारे ताने तो युवक ने खुद को मारी गोली

पड़ोसियों ने मारे ताने तो युवक ने खुद को मारी गोली
X
मृतक के पिता की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने पड़ोसी महिला तथा उसके दो बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

गांव रामकली में पड़ोसियों द्वारा ताना मारे जाने से खफा होकर कांट्रेक्ट बेस पर बिजली निगम में लगे एएलएम ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या (Suicide) कर ली। जिस लाइसेंसी असलहा से खुद को गोली मारी (Shot down) वह मृतक के पिता का है। मृतक के पिता की शिकायत पर जुलाना थाना पुलिस ने पड़ोसी महिला तथा उसके दो बेटों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस (police) मामले की जांच कर रही है।

गांव रामकली निवासी देवेंद्र (27) ने बीती देर रात अपने घर पहुंचकर पिता के लाइसेंसी असलहा से खुद की खोपड़ी में गोली मार ली। परिजनों द्वारा उसे उपचार के लिए सामान्य अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने देवेंद्र को मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पाकर जुलाना थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई और हालातों का जायजा लिया। मृतक देवेंद्र बिजली निगम में कांट्रेक्ट बेस पर एएलएम लगा हुआ था। मृतक के पिता जयप्रकाश ने बताया कि उनकी पड़ोसी कुलदीप परिवार से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई थी। जिसके बाद से कुलदीप परिवार के लोग उनसे रंजिश रखे हुए थे।

शुक्रवार देर शाम को जब उसका बेटा देवेंद्र ड्यूटी घर वापस लौट रहा था तो कुलदीप के बेटे नरेंद्र, सुरेंद्र तथा उसकी पत्नी सावित्री ने उसके बेटे पर ताना मारा। जिसके बारे में देवेंद्र ने घर आकर उसे तीनों द्वारा दिए जा रहे तानों से परेशान होने के बारे में बताया। साथ ही कहा कि अगर उसे कुछ हो जाता है तो उसके लिए नरेंद्र, सुरेंद्र तथा उनकी मां सावित्री जिम्मेदार होगी। देर रात को उसके बेटे ने लाइसेंसी असलहा से खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मृतक अपने पीछे माता, पिता, बेटा, गर्भवती पत्नी तथा भाई को छोड़ गया है। जुलाना थाना पुलिस ने जयप्रकाश की शिकायत पर नरेंद्र, सुरेंद्र तथा उनकी मां सावित्री के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जुलाना थाना के जांच अधिकारी कुलबीर ने बताया कि मृतक के पिता ने तानों से आहत होकर आत्महत्या के लिए मजबूर करने के आरोप लगाते हुए शिकायत दी है। जिस पर महिला समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Tags

Next Story