खाताधारक का ना चेक, ना ही हस्ताक्षर, फिर भी Cooperative Bank में खाता से निकल गया पैसा

खाताधारक का ना चेक, ना ही हस्ताक्षर, फिर भी Cooperative Bank में खाता से निकल गया पैसा
X
विभागीय जांच में बैंक के पूर्व प्रबंधक, कैशियर क्लर्क व क्लर्क पर आरोप लगे है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस को लिखित शिकायत भेजी।

नारनौल। कॉपरेटिव बैंक (Co-Operative Bank) की अटेली शाखा में रक्षक ही भक्षक बन गए है। यहां उपभोक्ता के खाता (Account) से राशि निकल गई। जबकि ना तो उपभोक्ता ने चेक दिया और ना ही हस्ताक्षर किए गए। जब मामले की विभागीय तौर पर जांच-पड़ताल की तो 40 हजार और पांच लाख राशि भी इसी तरह निकालने का मामला सामने आया। विभागीय जांच में बैंक के पूर्व प्रबंधक, कैशियर क्लर्क व क्लर्क पर आरोप लगे है। इसके बाद शाखा प्रबंधक ने पुलिस को लिखित शिकायत भेजी। शिकायत के आधार पर अटेली पुलिस ने पूर्व शाखा प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश यादव, क्लर्क कैशियर युद्धवीर सिंह व क्लर्क नवीन कुमार ईएक्स (एचकेआरएन) के खिलाफ आईपीसी की धारा 34,406,409 के तहत केस दर्ज किया है।

अटेली शाखा के कॉपरेटिव बैंक में 15 जून को उपभोक्ता रेखा रानी पुत्री बलवंत कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि उसके नामजद खाता संख्या से 12 सितम्बर 2022 को फर्जी तरीके से धर्मेंद्र के नाम से फर्जी चैक संख्या 2511 के माध्यम तीन लाख पचास हजार की राशि निकाली गई। जिसमें चैक नंबर 2511 जोकि खाताधारी के नाम से नहीं है। यह पूर्णरूप से जाली निकासी की गई। इसमें खातधारी के हस्ताक्षर भी मिलान नहीं हो रहे है। इस पर विभागीय जांच में पाया गया कि फर्जी निकासी क्लर्क कैशियर युद्धवीर सिंह की आईडी से की गई है और सत्यापित पूर्व शाखा प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश यादव की आईडी से हुई है लेकिन इस फर्जी प्रविष्टि का आरोप नवीन कुमार क्लर्क (एचकेआरएन) पर लगाया है। इसमें पूर्व शाखा प्रबंधक का कहना है कि नवीन कुमार ने उनकी आईडी को चुरा कर इस फर्जी निकासी को अंजाम दिया है।

इसके अलावा भी पीड़िता के खाते में फर्जी प्रविष्टि कर के आठ सितम्बर 2022 को 40 हजार भी निकाले गए हैं। जिसमें प्रविष्टि नवीन कुमार क्लर्क ईएक्स (एचकेआरएन) की आईडी से की गई है और सत्यापित ब्रह्मप्रकाश की आईडी से की गई है। इसका आरोप भी शाखा प्रबंधक ने पूर्व क्लर्क (एचकेआरएन) नवीन कुमार पर लगाया है। वहीं 12 सितम्बर 2022 को पांच लाख का फर्जी निकासी का मामला भी सामने आया है। जिसको नामजद खाता संख्या से फर्जी निकासी की गई है जोकि चंद्रकला पत्नी सुरेश कुमार गांव सालावास झज्जर के नाम से है। इस निकासी में प्रविष्टि युद्धवीर सिंह की आईडी से की गई है और सत्यापित पूर्व शाखा प्रबंधक ब्रह्मप्रकाश की आईडी से की गई है। इस फर्जी निकासी का आरोप भी पूर्व क्लर्क नवीन कुमार (एचकेआरएन) पर शाखा प्रबंधक ने लगाया है। शाखा प्रबंधक भारतेन्दु सिंह ने इन फर्जी निकासियों में संलिप्ता आरोपित कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।

करीब 1600 खाता, करेंगे जांच

बैंक में अन्य खातों में गड़बड़ी भी हो सकती है? खातों की जांच होगी? मीडिया के इस सवाल पर शाखा प्रबंधक भारतेन्दु सिंह ने बताया कि बैंक में करीब 1600 खाते है। अधिकांश सेविंग है। हम संदिग्ध लग रहे खातों की अपने स्तर पर जांच कर रहे है। जांच के बाद ही अन्य खातों के बारे में कहा जा सकता है।

ये भी पढ़ें- Narnaul : बॉल में टेप से लिपटे दो मोबाइल जेल में बरामद

Tags

Next Story