नौकरों की पुलिस वैरिफिकेेशन जरूरी : कारोबारी को बेहोश कर घर से सामान ले गया नेपाल का नौकर दंपती, सप्ताह पहले रखे थे काम पर

नौकरों की पुलिस वैरिफिकेेशन जरूरी : कारोबारी को बेहोश कर घर से सामान ले गया नेपाल का नौकर दंपती, सप्ताह पहले रखे थे काम पर
X
एक सप्ताह पहले रखे गए नौकर ने साथियों के साथ मिलकर की वारदात, घर से मोबाइल, चार लैपटाॅप, दस लाख रुपये और आभूषण लेकर फरार, कारोबारी की हालत गंभीर, पुलिस को होश में आने का इंतजार।

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत

नेपाल का रहने वाला नौकर व उसकी पत्नी कारोबारी को काफी में नशीला पदार्थ पिलाकर घर से दस लाख रुपये, लैपटाप आभूषण सहित कीमती सामान चोरी करके ले गया। उस समय कोठी पर बुजुर्ग कारोबारी अकेले थे। नौकर सीसीटीवी तोड़ने के साथ ही उसकी डीवीआर को चोरी करके ले गए। अस्पताल में कारोबारी की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने अस्पताल में कारोबारी का हालचाल जाना।

सेक्टर-15 में रहने वाले अशोक बत्रा कारोबारी हैं। उनकी कोठी पर नेपाल का युवक रोहित व उसकी पत्नी नेहा काम करते थे। उनके बेटे सीए आतिश बत्रा ने बताया कि ये नेपाल के गांव सिंगांव थाना धनखडी जिला कैलाली के रहने वाले थे। इनको एक सप्ताह पहले ही काम पर रखा था। उसकी कोई गतिविधि भी संदिग्ध नहीं लगी थी। आतिश बत्रा ने बताया कि शनिवार को वह परिवार के लोगों के साथ दिल्ली गए हुए थे। घर पर उनके पिता अशोक बत्रा व नौकर ही थे। शनिवार शाम को उनका मोबाइल कई बार मिलाया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। उसके बाद वह रात में करीब साढ़े 11 बजे कोठी पर पहुंचे। वहां पर दरवाजे खुले पड़े थे और नौकर घर पर नहीं थे। उसके पिता अशोक बत्रा पीछे वाले कमरे में बेहोश पड़े थे। उनके पास काफी का प्याला था। कोठी के सीसीटीवी टूटे हुए थे और डीवीआर गायब थी। बहादुर उनके पिता को नशीला पदार्थ पिलाकर और घर से सभी कीमती सामान चोरी करके फरार हो गया था। घर से उसके पिता का आइफोन 12 प्रो मोबाइल, चार लैपटाॅप, एक सोने का ब्रेसलेट, दो लेडीज अंगुठी और दस लाख रुपये गायब मिले।

उन्होंने पिता को तुरंत एक निजी अस्पताल में दाखिल कराया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस को उनके बयान लेने के लिए होश में आने का इंतजार है। पुलिस ने प्याले में बची काफी और प्याले को सील करके जांच के लिए भेज दिया है। वहीं कारोबारी की कोठी को आने-जाने वाले रास्तों के सीसीटीवी की फुटेज चेक कराई जा रही है। कारोबारी ने नेपाली नौकर का वैरीफिकेशन नहीं कराया था। रविवार को मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन ने निजी अस्पताल में कारोबारी अशोक बत्रा के स्वास्थ्य की जानकारी ली। उनके परिवार के लोगों से मुलाकात की और चिकित्सकों से बेहतर उपचार करने का आग्रह किया। उन्होंने पुलिस ने इस मामले को प्राथमिकता के आधार पर देखने और जल्द से जल्द आरोपित को गिरफ्तार करने की मांग की है।

Tags

Next Story