हरियाणा की इस PGI में शुरू हुई नई सुविधा, कैंसर के मरीजों का हो सकेगा पेट स्कैन

हरिभूमि न्यूज : रोहतक
पीजीआईएमएस में कैंसर के मरीजों के लिए अब पेट स्कैन शुरू किया जाएगा। यह मशीन कैंसर के मरीजों के इलाज में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करती है। कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना ने मंगलवार को चाइल्डहुड कैंसर अवेयरनस दिवस पर कैंसर ग्रस्त बच्चों को तोहफे और सेनिटेशन किट भेंट की। यह कार्यक्रम वार्ड 14-15 में शिशु रोग विभाग द्वारा कैंकिड्स किड्सकैन संस्था के सहयोग से किया।
डॉ. सक्सेना ने बताया कि अब कैंसर लाइलाज नहीं है, बशर्ते समय पर इसका इलाज करवाया जाए। अधिक से अधिक जागरूकता फैलानी होगी और कैंसर को लेकर दिमाग में फैली दहशत को निकालना होगा। निदेशक डॉ. एसएस लोहचब ने कहा कि कैंसर को यहां आए बच्चों और उनके मां-बाप ने हराया है, जिसके लिए वें उन्हें सलाम करते हैं। उन्होंने बच्चों का इलाज करने वाले चिकित्सकों को भी बधाई दी। डॉ. लोहचब ने कहा कि हमें कैंसर के लक्षणों को कभी भी हल्के में नहीं लेना चाहिए और जल्द से जल्द अच्छे चिकित्सक से संपर्क करना चाहिए।
ताजा खाना ही खिलाएं
चिकित्सा अधीक्षक डॉ. ईश्वर सिंह ने कहा कि संस्थान ऐसे मरीजों की सेवा के लिए हरसंभव मदद उपलब्ध करवा रहा है। हमें सकारात्मक सोच रखते हुए इलाज करवाना चाहिए क्योंकि कैंसर के दोबारा होने पर भी उसे ठीक किया जा सकता है। डॉ. कुंदन मित्तल ने लोगों से आह्वान करते हुए कहा कि बच्चों के पास ध्रूमपान ना करें और ताजा खाना ही खिलाएं।
90 प्रतिशत बच्चे हो जाते हैं ठीक
डॉ. अल्का नेे कहा कि जहां बड़ों मे कैंसर होने की संभावना ज्यादा है, वहीं बच्चों में यह संभावना 3 से 5 प्रतिशत ही है। इलाज के बाद 90 प्रतिशत बच्चे ठीक भी हो जाते हैं। डॉ. अल्का ने बताया कि कैंसर की दवाइयां मंहगी होती हैं, ऐसे में समाजसेवी संस्थाओं का बहुत बड़ा रोल होता है जो मरीजों को आर्थिक मदद करती हैं। इस मौके पर कैंकिड्स संस्था के सदस्य नसीम, विशाल सेहरा व वंदना, डॉ. एनडी वासवानी, डॉ. आलोक, डॉ. कपिल, डॉ. वीरेंद्र, डॉ. अंजली, डॉ. नेहा और विभाग के पीजी छात्र उपस्थित रहे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS