छठी से दसवीं कक्षा की इतिहास की नई पुस्तकों की यहां होगी बिक्री, विद्यार्थियों को विद्यालय के लैटर पैड पर मिलेंगी

छठी से दसवीं कक्षा की इतिहास की नई पुस्तकों की यहां होगी बिक्री, विद्यार्थियों को विद्यालय के लैटर पैड पर मिलेंगी
X
23 मई (सोमवार) से बोर्ड के क्षेत्रीय पाठय पुस्तक बिक्री सेवा केंद्रो अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद एवं रोहतक पर बिक्री हेतु उपलब्ध है।

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड (Board of School Education Haryana) की कक्षा छठी से दसवीं की इतिहास की नई पुस्तकें प्रकाशित होकर बोर्ड मुख्यालय पर आ गई हैं तथा 23 मई, सोमवार से बोर्ड के क्षेत्रीय पाठय पुस्तक बिक्री सेवा केंद्रो अम्बाला, भिवानी, फरीदाबाद, फतेहाबाद एवं रोहतक पर बिक्री हेतु उपलब्ध है। शिक्षा बोर्ड से सम्बद्ध विद्यालयों के मुखिया अपने विद्यालय के लेटर पैड पर उनकी आवश्यकता अनुसार विद्यार्थियों की संख्या लिखकर इन बिक्री केन्द्रों से सीधे भी पुस्तकें प्राप्त कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त पूर्व में प्रकाशित अन्य विषयों की पुस्तकें भी इन बिक्री केन्द्रों पर उपलब्ध हैं।

इस आशय की जानकारी बोर्ड अध्यक्ष प्रो. डॉ. जगबीर सिंह, उपाध्यक्ष वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने दी।उन्होंने आगे बताया कि खुदरा पुस्तक विक्रेताओं को एजेन्सी लेने का ऑनलाइन पंजीकरण दिनांक 23मई से 02जून, 2022 तक किया जाना है, जो पुस्तक विक्रेता अपना पंजीकरण ऑनलाइन करवाना चाहते हैं वे बोर्ड वेबसाइट www.bseh.org.in पर जाकर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिन पुस्तक विक्रताओं द्वारा पूर्व मे ऑनलाइन पंजीकरण करवा लिया हैं, उन्हें दोबारा पंजीकरण करवाने की आवश्यकता नहीं है। पुराने खुदरा पुस्तक विक्रेता जिन्होंने अभी तक ऑनलाइन पंजीकरण नहीं करवाया है उन्हें भी ऑनलाइन पंजीकरण करवाना अनिवार्य होगा।

उन्होंने बताया कि पंजीकरण हेतु 5000/- रुपये की धरोहर राशि तथा 500/- रुपये पंजीकरण शुल्क जमा करवाना होगा। इस राशि का भुगतान Gateway payment द्वारा सचिव, हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड, भिवानी के नाम किया जाना है। उन्होंने आगे बताया कि ऑनलाइन पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं की सूची बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है, जो विद्यार्थी/अभिभावक पाठ्यपुस्तकें खरीदने के इच्छुक हैं वे बोर्ड की वेबसाइट पर पंजीकृत पुस्तक विक्रेताओं का नाम, पता व मोबाbल नम्बर देख सकते हैं।

Tags

Next Story