छात्राओं के लिए नौकरी के नए अवसर : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय ने टाटा से किया एमओयू

गोहाना : भगत फूल सिंह महिला विश्वविद्यालय (विवि) ने टाटा कम्युनिटी इनीशिएटिव्स ट्रस्ट के टाटा स्ट्राइव गूगल स्कॉलरशिप प्रोग्राम के साथ समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। विवि की ओर से एमओयू पर हस्ताक्षर कुलपति प्रो. सुदेश ने किए।
प्रो. सुदेश के अनुसार एमओयू के तहत महिला विश्वविद्यालय की छात्राओं को 35 घंटे की अवधि के युवा विकास कार्यक्रम पूरी तरह से मुफ्त करने का अवसर दिया जाएगा। ये छात्रवृत्ति विश्वविद्यालय की छात्राओं को भविष्य की नौकरियों के लिए आवश्यक जीवन कौशल के लिए स्वयं को तैयार करने में मदद करेगी। एमओयू के तहत छात्राएं ए 240 घंटे का टेक्निकल प्रोफेशनल कोर्स भी नि.शुल्क कर सकती हैं। इससे छात्राओं की रोजगार क्षमता में सुधार होगा। कुलपति प्रो. सुदेश ने कार्यक्रम के समन्वय के लिए विवि की छात्रा कल्याण विभाग की डीन प्रो. श्वेता सिंह की सराहना की। उन्होंने कहा कि यह एमओयू शिक्षा को रोजगारपूर्ण बनाने में एक बड़ा कदम है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS