हरियाणा बॉक्सिंग संघ की हिसार और पंचकूला यूनिट के नए पदाधिकारी नियुक्त

हरियाणा बॉक्सिंग संघ की हिसार और पंचकूला यूनिट के नए पदाधिकारी नियुक्त
X
हरियाणा बॉक्सिंग संघ की स्पेशल जनरल बैठक रोहतक में हुई। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने की।

रोहतक। हरियाणा बॉक्सिंग संघ की स्पेशल जनरल बैठक रोहतक में हुई। यह बैठक सभी जिला यूनिट के आग्रह पर रोहतक में सुबह 11 से 3 बजे तक चली। बैठक की अध्यक्षता हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशाध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु ने की। इसमें मुख्य रूप से संघ की डिसिप्लीनरी कमेटी के चेयरमैन डॉ. रविंद्र राणा भी शामिल रहे। बैठक में सर्वसम्मत्ति से कई मुख्य एजेंडों पर मुहर लगाई गई। बैठक में प्रस्ताव पारित करके हिसार और पंचकूला यूनिट के नए पदाधिकारी बनाए गए हैं।

हिसार यूनिट के पदाधिकारियों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। अब हिसार यूनिट के प्रधान भगत सिंह और सचिव रविंद्र पान्नू बनाए गए हैं। इसी तरह पंचकूला यूनिट के सचिव अश्विनी शर्मा पर भ्रष्टाचार और अन्य तरह के आरोप लगने के बाद पहले ही सचिव और उनकी ईकाई की सदस्यता रद कर दी गई थी। बैठक में सर्वसम्मत्ति से प्रस्ताव पास करके पंचकूला यूनिट के प्रधान कर्नल अशोक, सचिव आदित्य बिसला और कोषाध्यक्ष विरेंद्र दांगी को बनाया गया है। इसके अलावा भी इस महत्वपूर्ण बैठक में कई प्रस्ताव पास किए गए। बैठक में मौजूद सभी जिले के पदाधिकारियों ने एकमत से कहा कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ के प्रदेशअध्यक्ष मेजर सत्यपाल सिंधु के नेतृत्व में संघ लगातार आगे बढ़ रहा है।

हाल ही में बॉक्सिंग में खिलाड़ियों ने जो मेडल जीते हैं ये सभी संघ की नीतियों का ही परिणाम है। बैठक में अर्जुन अवार्डी राजकुमार सांगवान, अर्जुन अवार्डी दिनेश सांगवान, ओलंपियन अर्जुन अवार्डी जयभगवान, ओलंपियन सुमित सांगवान, इंटरनेशन बॉक्सर विक्रम ढुल, सोमबीर अहलावत, हितेश देशवाल झज्जर यूनिट, कैप्टन प्रवीर, कुरुक्षेत्र से डॉ. हवा सिंह, सोनीपत से सुनील सैनी, रणबीर गोयत, सिरसा यूनिट प्रधान बलजीत सिंह, सचिव सतबीर कौर, यशपाल अहलावत, सुनील कुमार पानीपत यूनिट, संजय श्योराण, सोमबीर अहलावत, वेद प्रकाश जींद, अजमेर पान्नू, नीरज यादव सचिव अंबाला, अनिल शर्मा सचिव यमुनानगर, गुलशन पांचाल सचिव महेंद्रगढ़, मनोज खान, भगत सिंह आदि मौजूद रहे।

अब डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन संभालेंगे कार्यालय

बैठक में लगभग सभी जिलों की यूनिट्स के पदाधिकारियों कहा कि हरियाणा बॉक्सिंग संघ के कार्यालय को संभालने के लिए व्यवस्था की जाए। इस पर सर्वसम्मत्ति से प्रस्ताव पास करके डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन का नया पद बनाया गया। अब हरियाणा बॉक्सिंग संघ कार्यालय का पूरा काम डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन ही संभालेंगे। वे हर समय कार्यालय में मौजूद रहेंगे और सभी तरह के कार्य संभालेंगे।

जल्द होंगे टूर्नामेंट

बैठक में एक और महत्वपूर्ण एजेंडा पास किया गया कि बॉक्सिंग संघ जल्द ही टूर्नामेंट करवाएगा। जूनियर और सब जूनियर जो भी टूर्नामेंट पहले होगी उसका आयोजन प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। फरीदाबाद के सचिव उमाशंकर ने एक टूर्नामेंट करवाने की जिम्मेदारी ली है।

Tags

Next Story