भिवानी में नई व्यवस्था : ट्रैफिक सिग्नल ने सरपट दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर लगाई लगाम

भिवानी में नई व्यवस्था : ट्रैफिक सिग्नल ने सरपट दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर लगाई लगाम
X
फिक कंट्रोल करने के मामले को उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने गंभीरता से लिया और रोड़ सेफ्टी समीक्षा बैठक में यातायात कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस को शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य प्रमुख सडक़ों के बीच में व किनारों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने नगर परिषद प्रशासन को शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल/लाइट लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे कि वाहनों की गति पर कंट्रोल किया जा सके।

भिवानी जिला प्रशासन और यातायात पुलिस का शहर में ट्रैफिक कंट्रोल करने का प्रयास सार्थक हो रहा है। नगर परिषद प्रशासन द्वारा शहर में ट्रैफिक सिग्नल(बलिंकर) लगाए हैं, जो वाहन चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने का संकेत दे रहे हैं। इससे जहां एक तरफ शहर में सरपट दौड़ते वाहनों की रफ्तार पर लगाम लगी है वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस को राहत की सांस मिलती नजर आ रही है। यातायात नियंत्रण व वाहन चालकों की सुविधा के लिए शहर में सडक़ों के बीच व किनारों के साथ सफेद पट्टी भी लगाई गई है। बलिंबर लाइटों व सडक़ पर लगाई सफेद पट्टी से शहर की शोभा भी बढ रही है।

उल्लेखनीय है कि शहर में विशेषकर सरकुलर रोड़ पर वाहनों की संख्या अत्यधिक हो रही है। पुलिस की लाख कोशिश के बाद भी यहां दुपहिया और तिपहिया वाहन चालक अनियंत्रित गति से वाहनों को दौड़ाते हैं, इससे न केवल शहर में यातायात अनियंत्रित होता है, बल्कि हादसे होने की संभावना बढ़ती है। ट्रैफिक कंट्रोल करने के मामले को उपायुक्त आरएस ढिल्लो ने गंभीरता से लिया और रोड़ सेफ्टी समीक्षा बैठक में यातायात कंट्रोल करने के लिए यातायात पुलिस को शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य प्रमुख सडक़ों के बीच में व किनारों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश दिए। इसके साथ-साथ उपायुक्त ने नगर परिषद प्रशासन को शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य प्रमुख मार्गों पर ट्रैफिक सिग्नल/लाइट लगाने के भी निर्देश दिए, जिससे कि वाहनों की गति पर कंट्रोल किया जा सके।

उपायुक्त के निर्देशानुसार यातायात पुलिस ने संबंधित सडक़ निर्माण एजेंसी के माध्यम से द्वारा शहर में सरकुलर रोड़ व अन्य प्रमुख मार्गों पर सफेद पट्टी लगाई गई हैं, जिससे वाहनों को पार्किंग करने में सुविधा हो रही है। दूसरी ओर जिला नगर आयुक्त राहुल नरवाल द्वारा शहर में ट्रैफिक सिग्नल/लाइटें लगवाने का कार्य करवाया जा रहा है। शहर में सडक़ों पर हादसे संभावित वाले तीव्र मोड/टी प्वाइंट वाली करीब दस जगहों पर ट्रैफिक सिग्नल(बलिंकर) लगाए गए हैं, जो चालकों को धीमी गति से वाहन चलाने का संकेत दे रहे हैं। ये लघु सचिवालय परिसर, महिला थाना, आईटीआई के नजदीक टी प्वाइंट, रेस्ट हाउस, मिनी बाईपास आदि जगहों पर ये संकेत देखे जा सकते हैं। ट्रैफिक सिग्नल लगने से जहां तरफ वाहन चालक अनायास ही वाहनों की गति धीमी करने लगे हैं, वहीं दूसरी ओर यातायात पुलिस को भी राहत की सांस मिलने लगी है।

शहर में प्रमुख चौराहों पर फिर से लगाई जा रही ट्रैफिक लाइटें

शहर में ट्रैफिक लाइटें लगाने का कार्य चल रहा है। रोहतक गेट्र महम गेट पर नए ढांचा तैयार किया गया है और हांसी गेट पर पहले से बने ढांचे का सुधारा जा रहा है। जल्द ही शहर में रेड लाइट वाहनों को कंट्रोल करती नजर आएंगी। ये लाईटें लगने के बाद इन चौराहों पर लगने वाली जाम से मुक्ति मिलना संभव होगा।


रोड़ सेप्टी की बैठक के दौरान शहर में ट्रेफिक नियंत्रण लेकर नगर परिषद प्रशासन व यातायात पुलिस शहर में ट्रैफिक/लाइट/ सिग्नल लगवाने के निर्देश दिए गए थे, जिस पर कार्य किया जा रहा है। शहर में सडक़ों पर सफेद पट्टी व रोड साइन लगाए गए हैं ताकि वाहन चालकों को परेशानी न हो।- उपायुक्त आरएस ढिल्लो

उपायुक्त आरएस ढिल्लो के निर्देशानुसार शहर में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए रेड लाइटें/सिग्नल लगाने का कार्य किया जा रहा है,जिसमें करीब दस जगहों पर बलिंकर लगाए गए हैं, जरूरत के अनुरूप अन्य जगहों पर बलिंकर लगवा दिए जाएंगे। जल्द ही प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक लाइट लग जाएंगी। - जिला नगर आयुक्त राहुल नरवाल

Tags

Next Story