Indian Railway : सात अगस्त से दिल्ली-हिसार के बीच चलेगी नई ट्रेन

Indian Railway : सात अगस्त से दिल्ली-हिसार के बीच चलेगी नई ट्रेन
X
दिल्ली-रोहतक-भिवानी रेलगाड़ी के स्थान पर अब रेलवे दिल्ली-हिसार के बीच स्पेशल सवारी गाड़ी का संचालन आरंभ करने जा रहा है। यह गाड़ी पहले से इस रेलमार्ग पर गाड़ी नंबर 54423/54424 (दिल्ली-रोहतक-भिवानी) के नाम से चल रही थी। जिसे अब स्पेशल गाड़ी नंबर 04089/04090 (दिल्ली-हिसार) सवारी गाड़ी के नाम से संचालित किया जाएगा।

हरिभूमि न्यूज. बहादुरगढ़

रेलवे ने एक बार फिर रेलगाड़ियों के संचालन में बदलाव किए हैं। सात अगस्त से दिल्ली-रोहतक-भिवानी रेलगाड़ी (डीआरबी) की जगह नई सवारी गाड़ी (दिल्ली-रोहतक-हिसार स्पेशल ट्रेन) चलेगी। विदित है कि कोरोना के चलते लगाए गए लॉकडाउन से लेकर अब तक रेलगाड़ियों का आवागमन सुचारु नहीं होने से ट्रेन में सफर करने वाले आम व दैनिक यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ रही थी।

बता दें कि दिल्ली, रोहतक व बहादुरगढ़ के बीच प्रतिदिन हजारों दैनिक यात्री सफर करते हैं। निजी से लेकर सरकारी नौकरी व दिल्ली में दूध की सप्लाई भी इन्हीं रेलगाडि़यों के माध्यम से की जाती है। लेकिन गाडि़यों का संचालन नहीं होने व एमएसटी नहीं बनने से दोहरी मार पड़ रही है। हालांकि दिल्ली-रोहतक-भिवानी रेलगाड़ी के स्थान पर अब रेलवे दिल्ली-हिसार के बीच स्पेशल सवारी गाड़ी का संचालन आरंभ करने जा रहा है। यह गाड़ी पहले से इस रेलमार्ग पर गाड़ी नंबर 54423/54424 (दिल्ली-रोहतक-भिवानी) के नाम से चल रही थी। जिसे अब स्पेशल गाड़ी नंबर 04089/04090 (दिल्ली-हिसार) सवारी गाड़ी के नाम से संचालित किया जाएगा।

यह गाड़ी शाम 5 बजे दिल्ली से चलकर 6 बजकर 10 मिनट पर बहादुरगढ़ और 7 बजकर 15 मिनट पर रोहतक पहुंचेगी। इसके अलावा सुबह के समय रोहतक से 7 बजकर 49 मिनट पर चलकर 8 बजकर 41 मिनट पर बहादुरगढ़ और 10 बजकर 15 मिनट पर दिल्ली स्टेशन पर पहुंचेगी। सिरसा एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित करके संचालित करने से सुबह के समय रोहतक-दिल्ली-बहादुरगढ़ के दैनिक रेल यात्रियों में भारी रोष है। ऐसे में दिल्ली रोहतक दैनिक रेल यात्री समिति के प्रवक्ता सतपाल हाड़ा ने सिरसा एक्सप्रेस को पुन: भिवानी-रोहतक-बहादुरगढ़ के रास्ते ही चलाए जाने की मांग की। दैनिक यात्रियों का कहना है कि देश में सब कुछ खुल गया है तो रेलगाडि़यां क्यों बंद है। सरकार की ओर से स्पेशल रेलगाड़ी संचालन के नाम पर पैसे भी ज्यादा वसूले जा रहे हैं।

Tags

Next Story