फतेहाबाद : पलम्बर की मौत मामले में आया नया मोड़, मृतक ने किया था सुसाइड, मरने से पहले बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल

फतेहाबाद : पलम्बर की मौत मामले में आया नया मोड़, मृतक ने किया था सुसाइड, मरने से पहले बनाया था वीडियो, सोशल मीडिया पर वायरल
X
पलम्बर का उसके परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन चुन्नीलाल की मौत मामले में सोमवार को सल्फास खाकर आत्महत्या किये जाने का खुलासा हुआ है।

फतेहाबाद : रतिया क्षेत्र के गांव अजीत नगर निवासी पलम्बर 25 वर्षीय चुन्नी लाल की 25 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो जाने के मामले में आज उस समय नया मोड़ आ गया, जब परिजनों ने उसका मोबाइल फोन आन किया तो उसमें एक वीडियो मिली। इससे पता चला कि पलम्बर ने सुसाइड किया था और सुसाइड से पहले उसने अपने मोबाइल में एक वीडियो बनाई थी, जिसमें मौत के लिए उसके रिश्तेदार नरेश को जिम्मेवार बताया था । उक्त पलम्बर का उसके परिजनों ने पुलिस को बिना सूचना दिए अंतिम संस्कार कर दिया था लेकिन चुन्नीलाल की मौत मामले में सोमवार को सल्फास खाकर आत्महत्या किये जाने का खुलासा हुआ है।

वायरल वीडियो में मृतक चुन्नी लाल ने कहा कि उसकी भतीजी की शादी हिजरावा कलां में हुई थी। शादी के बाद ही नरेश ने भतीजी को छोड़ दिया। कोर्ट में लंबी तारीख के चलते लड़की घर बैठी है, जिससे वह अपने भाई का दुख नहीं देख पा रहा। इसी कारण वह सल्फास खाकर मरने लगा है, उसकी मौत का जिम्मेवार नरेश कुमार है। वायरल वीडियो में पुलिस के कुछ कर्मचारियों पर भी मृतक ने नाराजगी जताई और कहा कि अगर पुलिस कर्मचारी सही करवाई करते तो उसका भतीजी का घर बस सकता था। परिजनों ने कहा कि चुन्नी लाल बीती 25 मई को रतिया गया था। उन्हें सदर थाना के पास उसे गिरे होने की सूचना मिली। फोन किया तो मोबाइल बंद था। जब वे रतिया पहुंचे तो बेहोशी की हालत में था। इसके बाद वे उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वे उसे सामान्य मामला समझ कर घर ले गये और वहा उसका अंतिम संस्कार कर दिया। घर के बच्चे फोन लेकर बैठे थे। छोटे बच्चे को लॉक खोलने का पता था। उसने लॉक खोला तो उसमें मृतक की वीडियो मिली, जिससे पता चलता है कि उसने सल्फास खाकर सुसाइड किया था और सुसाइड करने से पहले यह वीडियो बनाई थी। मृतक के दो लड़कियां व एक लड़का है।

इस मामले में रतिया सदर थाना प्रभारी देवेंद्र नैन ने कहा कि उनके पास अभी इस मामले में कोई शिकायत नहीं आई। जैसे ही शिकायत आती है तो पूरे मामले की जांच करके नियमानुसार ही आगामी कार्रवाई करेंगे।

Tags

Next Story