रामबास के समीप पेड़ से कार टकराने से महिला की मौत मामले में आया नया मोड़

रामबास के समीप पेड़ से कार टकराने से महिला की मौत मामले में आया नया मोड़
X
मृतका के पिता ने उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर झोझू थान पुलिस ने महिला के पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

हरिभूमि न्यूज. बाढ़ड़ा। रामबास के समीप सड़क किनारे खड़े पेड़ से कार टकराने से महिला की मौत (Death) मामले ने मोड़ ले लिया है। मृतका के पिता ने उसकी बेटी की दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाते हुए चार लोगों के खिलाफ पुलिस को शिकायत दी है जिसके आधार पर झोझू थान पुलिस ने महिला के पति सहित चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि वीरवार को गांव रामबास के समीप सड़क किनारे खड़े कीकड़ के पेड़ से कार टकराने से गुडाना निवासी महिला की मौत होने का मामला सामने आया था। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए दादरी के सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उस समय मोड़ आ गया जब राजस्थान के झूंझनू जिले के गांव लांबी अहिर निवासी मृतका गंगा के पिता संतलाल ने गंगा के पति सहित चार लोगों पर दहेज के लिए हत्या करने के आरोप लगाए। संतलाल ने बताया के उसकी बेटी की उम्र 27 साल थी और वर्ष 2018 में गुडाना निवासी अंकित के साथ उसकी शादी की थी। उस दौरान उन्होने दान दहेज भी दिया था लेकिन ससुराल पक्ष के लोग उसे दहेज के लिए परेशान व मारपीट करते थे जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस थाने में थी।

वहीं संतलाल का आरोप है कि अंकित के किसी अन्य महिला के साथ अवैध संबंध में और वह उसकी बेटी से तलाक लेना चाहता था। उसने कहा कि एक बार वह उसे मारने के लिए जिंदा कारतूस भी लेकर आया था जो पुलिस को पकड़वाए थे। संतलाल का आरोप है कि गंगा के पति, सास, ससुर व परिवार के ही एक अन्य व्यक्ति ने मिलकर उसकी बेटी की हत्या की है। उसने पुलिस को शिकायत देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की है जिसके आधार पर पुलिस ने उक्त चारों के खिलाफ केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया गया वहीं एफएसएल व सीन आफ रिक्रिएट करने के लिए टीमें मौके पर पहुंची।

ये भी पढ़ें- Hansi : नशे की लत ने घर किया बर्बाद, 2 बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

Tags

Next Story