सावधान रहें! इन्फ्लूएंजा का नया वैरिएंट हो सकता है घातक, डॉक्टर से पूछ कर ही दवा लें, मेडिकल स्टोर से खुद न लें दवाई

रोहतक। इन्फ्लूएंजा का नया वैरिएंट आने वाले दिनों में लोगों के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है। हरियाणा के कई जिलों में यह वायरस मरीजों में मिला है। हालांकि अच्छी बात यह है कि रोहतक में अभी तक इसका एक भी केस सामने नहीं आया है। जिले में कुछ दिनों से वायरल तेजी से फैला है। पीजीआई और सामान्य अस्पताल में आने वाले कुल मरीजों में 15 से 20 प्रतिशत गले में दर्द, खांसी, जुखाम और बुखार के मरीज हैं। कोविड का भी कोई मरीज नहीं मिला है। इसके बावजूद एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग ने पूरी कमर कसी हुई है। सामान्य अस्पताल में विशेष काउंटर से लेकर अलग वार्ड तक बनाया गया है।
सिविल सर्जन अनिल बिरला ने सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक सभी डॉक्टर को इन्फ्लूएंजा के प्रति अलर्ट रहने के लिए कहा है। निजी अस्पतालों पर भी नजर रखी जा रही है। चिकित्सकों की माने तो नया वैरिएंट शुगर, दिल के रोगियों, कैंसर, सांस के मरीजों, बुजुर्गों और मोटापे से ग्रस्त लोगों के लिए खतरा बन सकता है। उनकी खांसी समय पर ठीक नहीं हो रही है तो उन्हें समय पर उपचार करवाना होगा। कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी इसकी चपेट में आ सकते हैं। इसलिए उन्हें अपनी इम्यूनिटी को मजबूत करना होगा। इसमें लगातार खांसी होने से गले में सूजन आ जाती है, जिसके बाद आने वाले दिनों मरीज को गम्भीर स्थिति का सामना करना पड़ता है।
ये हैं लक्षण : अगर आपको लगातार खांसी है और तेज बुखार है। इसके अलावा आपके गले में दर्द, शरीर टूटना, सिर दर्द, भूख कम लगना, जुकाम होना, छींक आने जैसे लक्षण हैं तो आपको सतर्क रहना होगा।
खुद एंटीबायोटिक्स ले रहे लोग
वैसे तो मौसम की वजह से वायरल फैला हुआ है। लोगों को गले में दर्द, कफ बढ़ने और बुखार के लक्षण हैं। ऐसे में अधिकतर लोग खुुद ही मेडिकल स्टोर से दवा खरीद कर खा रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालक लोगों को एंटीबायोटिक्स लेने की सलाह दे रहे हैं। लेकिन बिना डॉक्टर को दिखाए आप कोई भी दवा न लें। ऐसा करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है।
अभी तक जिले में इन्फ्लूएंजा या कोविड का कोई मामला सामने नहीं आया है। हर स्थिति पर नजर रखी जा रही हैं। डॉक्टर पूरी तरह से अलर्ट हैं। लोगों को किसी प्रकार की दिक्कतें नहीं आने दी जाएंगी। आमजन को भी सतर्क रहने की जरूरत हैं। - डॉ. अनिल बिरला, सिविल सर्जन रोहतक
अभी तक इन्फ्लूएंजा का कोई केस नहीं आया है। डॉक्टर पूरी तरह से अलर्ट हैं। अस्पताल में ही अलग से वार्ड बनाया गया है। सिविल अस्पताल में ऐसे मरीजों के लिए अलग से काउंटर बनाया गया है। लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है। - डॉ. पुष्पेंद्र, एसएमओ, सामान्य अस्पताल
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS