चाेरी का नया तरीका : भगवान के लिए मंदिर लेने आए, दुकानदार का नकदी से भरा बैग लेकर चले गए

चाेरी का नया तरीका : भगवान के लिए मंदिर लेने आए,  दुकानदार का नकदी से भरा बैग लेकर चले गए
X
बैग में 72 हजार रुपये और ब्लैंक चेक थे। पुलिस ने दुकानदार की शिकायत पर केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

रेवाड़ी। पाल्हवास में एक फर्नीचर की दुकान पर भगवान के लिए मंदिर खरीदने आए 2 युवक दुकानदार का बैग लेकर फरार हो गए। बैग में 72 हजार रुपए और ब्लैंक चेक थे। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।

पहराजवास निवासी ओमप्रकाश ने गांव पाल्हावास स्थित पेट्रोल पंप के समीप सर्विस रोड पर फर्नीचर व इलेक्ट्रोनिक्स की दुकान की हुई है। उसकी दुकान पर दो लड़के आए। उन्होंने घर में लगाने के लिए मंदिर दिखाने को कहा। उसने उन्हें मंदिर दिखाए। एक मंदिर 5 सौ रुपए में पसंद कर लिया। इन लोगों ने उसे 2 हजार रुपए का नोट दिया। बाकी पैसे देने के लिए उसने अपना बैग खोला तो दोनों युवकों को बैग में नकदी नजर आ गई। एक बार दुकान से बाहर जाने के बाद वह फिर से आए। उन्होंने इस बार दुकानदार से बड़ा मंदिर दिखाने को कहा। एक लड़का मंदिर देखने के नाम पर दुकानदार को बातों में उलझाए रहा। दूसरे ने उसके बैग को गायब कर दिया। जब दोनों वहां से चले गए तो दुकानदार के होश उड़ गए। बैग गायब होने के बाद उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने केस दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी।

Tags

Next Story