नववर्ष को लेकर कड़े प्रबंध, हुड़दंग करने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी

सिरसा। हरियाणा पुलिस द्वारा नववर्ष को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नववर्ष के मौके पर जिला पुलिस द्वारा व्यापक सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर हुड़दंग कर शांति भंग करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। इस संबंध में जिला के सभी पुलिस अधिकारियों तथा थाना प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने क्षेत्रों में नियमित गश्त के अलावा नववर्ष के मौके पर गश्त तेज करें तथा शराब पीकर हुड़दंग बाजी करने वालों तथा तेज गति से वाहन चलाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।
उन्होंने बताया कि नव वर्ष के मौके पर जिला के सभी क्षेत्रों में पीसीआर, दुर्गा शक्ति तथा मोटरसाइकिल राइडर लगातार गश्त करेंगे तथा शांति भंग करने लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। उन्होंने बताया कि पुलिस लाइन से शहर सिरसा, ऐलनाबाद व डबवाली सहित अन्य कस्बों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उन्होंने बताया कि नववर्ष एक पर्व की तरह मनाया जाना चाहिए जिससे समाज के अन्य लोगों को किसी तरह परेशानी न हो। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिला के सभी पुलिस अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिए कि वे अपने अधिकार क्षेत्र के होटल, रेस्टोरेंट,कैफे संचालकों से बैठक करके यह सुनिश्चित करें कि उनके परिसर में मनाए जाने वाला कार्यक्रम सादगी पूर्ण हो तथा वे वाहनों की पार्किंग ठीक ढंग से भी कराना सुनिश्चित करें ताकि आम लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो।
उन्होंने बताया कि जिला पुलिस के सभी थाना प्रभारियों को यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले सभी होटल, धर्मशाला, बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशनो पर सघन चेकिंग अभियान चलाएं तथा वहां ठहरने वाले व्यक्तियों के बारे में जानकारी हासिल कर उनके बारे में तस्दीक करें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS