सोनीपत में 9 दिन के अंतराल पर फिर मिला नवजात का शव, कलयुगी मां की करतूत या...

सोनीपत में 9 दिन के अंतराल पर फिर मिला नवजात का शव, कलयुगी मां की करतूत या...
X
सोनीपत जिले के लिवासपुर गांव में सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला है। करीब 18 दिन में सोनीपत में ही एक नवजात का शव बरामद हो चुका है, लेकिन पुलिस उन मामलों को अभी तक सुलझा नहीं सकी है। अब एक और नवजात का शव मिलने से पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया है।

सोनीपत: देश भर के लिए क्राइम सबसे बड़ी समस्याओं में से एक है। हमें हर रोज ऐसी क्राइम की खबरें सुनने और पढ़ने को मिलती है, जो मानवता को शर्मसार कर देने वाली होती है। हरियाणा के सोनीपत जिले से एक ऐसी ही खबर सामने आई है। सोनीपत जिले के लिवासपुर गांव में राठधना रोड पर मंगलवार शाम एक नवजात शिशु का शव मिला है। शव सड़क किनारे झाडिय़ों में पड़ा मिला। देर शाम लिवासपुर का रहने वाला युवक घूमने निकला तो उसे गोल्डन प्लस फैक्टरी के सामने सड़क किनारे झाड़ियों के पास कुछ बच्चे खड़े दिखाई दिए। जब युवक ने पास जाकर देखा तो कपड़े में लिपटा नवजात पड़ा था। नवजात की मौत हो चुकी थी। युवक ने बच्चे का शव देखा तो फौरन इसकी सूचना नजदीकी थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही जांच अधिकारी नरेश कुमार टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

18 दिनों में दो नवजात बच्चे के शव बरामद

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे सोनीपत पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। पुलिस ने युवक से मामले में पूछताछ की। पुलिस को लगता है कि यह नवजात उसके किसी परिजनों ने फेंका है। नवजात की मां की तलाश की जाएगी। अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 318 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि नवजात के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पोस्टमार्टम के बाद उसके डीएनए को सुरक्षित रखा जाएगा। पुलिस ने बताया कि मामले में आसपास के क्षेत्र में तलाशी अभियान भी शुरू कर दिया है। आसपास के सीसीटीवी की फुटेज को खंगाला जा रहा है। संदिग्ध मां के मिलने पर नवजात के डीएनए से आरोपी के डीएनए का मिलान कराया जाएगा ताकि मिलान पर आरोपी मां के खिलाफ भी कार्रवाई की जा सके।

बता दें कि पिछले 18 दिनों में दो नवजात बच्चे के शव बरामद हो चुके हैं। सोनीपत जिले में ही 1 जनवरी की रात को कुंडली क्षेत्र में नवजात बच्च एक बैग से बरामद हुआ था। उसके बाद 9 जनवरी की देर शाम भी खानपुर कलां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के पास खेत में नवजात बच्ची का शव मिला था। इसलिए पुलिस मामले को गंभीरता से जांच में जुटी है।

Tags

Next Story