क्रूरता की हद पार : नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या, मुंह में रुई ठूंसकर फेंका शव

क्रूरता की हद पार : नवजात बच्चे की गला दबाकर हत्या, मुंह में रुई ठूंसकर फेंका शव
X
सोनीपत में कुत्तों ने एक नवजात को पकड़ रखा था। लोेगाें ने कुत्तों को भगाकर नवजात को छुड़ाया था। तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी। कुत्तों ने नवजात के दोनों हाथ-पैर व शरीर के अंग खा लिए थे।

सोनीपत। ऋषि कुंज कॉलोनी के पास नवजात को फेंकने से पहले उसकी गला दबाकर हत्या की गई थी। साथ ही उसके मुंह में रुई भी ठूंस रखी थी। पोस्टमार्टम में खुलासे के बाद पुलिस ने हत्या की धारा भी जोड़ दी है। पुलिस नवजात के माता-पिता का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

गांव फाजिलपुर के रहने वाले अनिल कुमार ने शुक्रवार को सेक्टर-27 थाना पुलिस को था बताया कि वह शाम के समय ऋषिकुंज कॉलोनी में गया तो कुत्तों ने एक नवजात को पकड़ रखा था। उन्होंने कुत्तों को भगाकर नवजात को छुड़ाया था। तब तक नवजात की मौत हो चुकी थी। कुत्तों ने नवजात के दोनों हाथ-पैर व शरीर के अंग खा लिए थे। पुलिस ने शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराया था। अब पोस्टमार्टम में सामने आया है कि नवजात लडक़े का जन्म सकुशल हुआ था।

उसके गले पर निशान मिले है। जिससे साफ है कि उसका गला दबाकर हत्या की गई है। वहीं उसके मुंह में रुई ठूंस दी गई थी। पुलिस ने मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद हत्या की धारा भी जोड़ दी है। मामले के जांच अधिकारी सत्यनारायण सिंह ने बताया कि मामला हत्या का है। पूरी गहनता से जांच की जा रही है। इस बारे में जानकारी देने वालों को पुलिस इनाम भी देगी।

नर्सिंग होम से लिया जा रहा रिकॉर्ड

नवजात की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या से पर्दा उठा है। पुलिस टीम जांच कर रही है और छोटे-बड़े नर्सिंग होम से डिलिवरी का रिकॉर्ड लिया जा रहा है। उसके आधार पर संबंधित के पते पर जाकर बच्चों का सत्यापन करा रहे हैं। आरोपियों को पकडऩे का हर संभव प्रयास किया जा रहा है। - इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार, प्रभारी, थाना सेक्टर-27

Tags

Next Story