ममता शर्मसार : नवजात बच्चे काे झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया

ममता शर्मसार : नवजात बच्चे काे झाड़ियों में फेंका, कुत्तों ने नोंच खाया
X
नवजात बच्चे का नीचे का हिस्सा कुत्तों द्वारा काट खाया था, जिस कारण उसके लड़का या लड़की होने बारे पता नहीं चला।

हरिभूमि न्यूज. फतेहाबाद

फतेहाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। कुछ दिन पहले जहां भूना रोड पर एक प्लास्टिक के कट्टे में नवजात बच्ची मिली थी वहीं गत दिवस शहर की भाटिया कालोनी में झाड़ियों में एक नवजात का शव मिला है। बच्चे के शव को कुत्तों ने बुरी तरह नोंचा हुआ था। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई और नवजात के शव को कब्जे में ले लिया। इस मामले में पुलिस ने भाटिया कालोनी निवासी सूरज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

पुलिस को दी शिकायत में सूरज ने कहा कि उसका भाटिया कालोनी गली नं. 3 में मकान है। गत दिवस वह जब गली नं. 4 के पास खड़े थे तो उन्होंने देखा कि वहां एक खाली प्लाट में लगी झाड़ियों में कुत्ते कुछ खा रहे थे। जब उन्होंने पास जाकर देखा तो पाया कि वहां एक नवजात बच्चे का शव पड़ा था जिसे कुत्तों ने नोंच खाया था। इस पर उन्होंने कुत्तों को वहां से भगाया और पुलिस को सूचना दी। नवजात बच्चे का नीचे का हिस्सा कुत्तों द्वारा काट खाया था, जिस कारण उसके लड़का या लड़की होने बारे पता नहीं चला। उसने कहा कि किसी ने अपनी पैदाइश छिपाने के लिए जन्म के बाद बच्चे को यहां झाड़ियों में फैंक दिया है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और नवजात के शव को कब्जे में लेकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।



Tags

Next Story